सोनापुर ग्रापं के सभी कामकाज ऑनलाइन

All work of Sonapur Gramin online
सोनापुर ग्रापं के सभी कामकाज ऑनलाइन
पहली ग्राम पंचायत सोनापुर ग्रापं के सभी कामकाज ऑनलाइन

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर । गोंडपिपरी पंचायत समिति अंतर्गत सोनापुर देशपांडे ग्रामपंचायत ई ग्राम स्वराज इस आॅनलाइन पोर्टल पर 15 वें वित्त आयोग का 2023-24 के आर्थिक वर्ष का जी.पी. डी. पी. प्रारूप अपलोड करने वाली जिले की पहली ग्राम पंचायत बनी है। पंचायतराज और ग्राम विकास विभाग की ओर से ग्राम विकास के लिए ग्राम पंचायत के सभी काम आॅनलाइन किए गए हैं।  इस आॅनलाइन कामकाज में गोंडपिपरी तहसील आगे है। जिले में पेपरलेस होने वाली ग्रामपंचायत, 2023-24 के आर्थिक वर्ष का जी. पी. डी. पी. प्रारूप ई ग्राम स्वराज इस पोर्टल पर आॅनलाइन अपलोड करने वाली भी पहली ग्रामपंचायत सोनापुर देशपांडे बनी है। गांव में महत्वपूर्ण ग्रामपंचायत कार्यालय अब पेपरलेस हो गई हैं।

 ग्रामीणों को अब एक क्लिक पर प्रमाणपत्र की प्रिंट प्राप्त होगी। ग्रामीण को कर भरना या जन्म का प्रमाणपत्र, विवाह का प्रमाणपत्र लेना है अब एक क्लिक पर ग्रामपंचायत में उसे प्रिंट हाथ में दी जाएगी। आपले सरकार योजना में ई-ग्रामसॉफ्ट कम्प्यूटर प्रणाली तैयार की गई है। सभी ग्राम पंचायतों को यह उपलब्ध की गई है। जन्म प्रमाणपत्र, मृत्यु प्रमाणपत्र, विवाह पंजीयन प्रमाणपत्र, गांव के संपत्ति धारकों का संपत्ति कर निर्धारण का प्रमाणपत्र, निराधार योजना के लिए उम्र का दाखला, निवासी प्रमाणपत्र, चरित्र प्रमाणपत्र, बिजली कनेक्शन के लिए एनओसी, नल कनेक्शन की अनुमति, स्वच्छता गृह है या नहीं का प्रमाणपत्र, गरीबी रेखा के नीचे, बेरोजगार होने का प्रमाणपत्र, संपत्ति फेरफार, निर्माण कार्य अनुमति ऐसी 33 सेवाओं के प्रमाणपत्र आनलाइन मिलेंगे। ग्रामपंचायत के निरंतर आनलाइन काम की प्रगति को देखते हुए पंचायत समिति गोंडपिपरी के गुट विकास अधिकारी माऊलीकर, विस्ता अधिकारी सावसाकडे, शिंदे, सचिव जोगेश्वर वाकड़े, सरपंच जया सातपुते, आपले सरकार सेवा केंद्र तहसील प्रबंधक अमोल वानखेड़े, कम्प्यूटर परिचालक सचिन पाल ने इसके लिए काफी योगदान दिया है।

 

Created On :   3 April 2023 2:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story