मकानों का आवंटन रिजेक्ट, बड़े बकायादारों को दिया नोटिस मकान बुक कराने के बाद पैसा नहीं देने वालों के खिलाफ निगम ने की कार्रवाई

Allotment of houses rejected, notice given to big defaulters, corporation takes action against those who do not pay after booking houses
मकानों का आवंटन रिजेक्ट, बड़े बकायादारों को दिया नोटिस मकान बुक कराने के बाद पैसा नहीं देने वालों के खिलाफ निगम ने की कार्रवाई
मध्य प्रदेश मकानों का आवंटन रिजेक्ट, बड़े बकायादारों को दिया नोटिस मकान बुक कराने के बाद पैसा नहीं देने वालों के खिलाफ निगम ने की कार्रवाई

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। विवादों का गढ़ बन चुके नगर निगम के हाऊसिंग प्रोजेक्ट को अब गति मिलने की उम्मीद जागी है। बुधवार को नौ मकानों का आवंटन रिजेक्ट करते हुए निगम अधिकारियों ने बड़े बकायादारों को नोटिस जारी किए हैं। आवंटन उन बकायादारों का रिजेक्ट हुआ है, जिन्होंने मकान लेने के लिए सिर्फ टोकन मनी जमा की थी, उसके बाद एक रुपए भी निगम को देने के लिए तैयार नहीं थे, जबकि इनके मकानों का 90 फीसदी से ज्यादा कंस्ट्रक्शन कंपलीट हो चुका था।

नगर निगम के हाऊसिंग प्रोजेक्ट में मकानों की बुकिंग कराने के बाद बकायादार राशि देने के लिए तैयार नहीं थे। जिसकी वजह से नगर निगम के हाऊसिंग प्रोजेक्ट में काम बंद पड़ा था। हालात ये थे कि ठेकेदार को भी बकाया राशि देने के लिए निगम के पास फंड मौजूद नहीं था। पिछले दिनों एमआईसी की बैठक में ऐसे बकायादारों को आवंटन निरस्त करने का निर्णय लिया गया था। एमआईसी के निर्णय के बाद निगम कमिश्नर राहुल सिंह ने पहले नौ मकानों का आवंटन रिजेक्ट किया है। इनमें इमलीखेड़ा के 4 और खजरी के पांच मकान शामिल है। वहीं उन बकायादारों को नोटिस जारी किए गए हैं, जो राशि बराबर जमा नहीं कर रहे हैं।

विवाद क्या था
निगम के हाऊसिंग प्रोजेक्ट में मकानों की लागत बढ़ गई थी। जिसकी वजह से निगम ने इमलीखेड़ा के बकायादारों को साढ़े तीन लाख रुपए अतिरिक्त जमा करने का नोटिस जारी किया था। जो खरीदार देने के लिए तैयार नहीं थे। वहीं उनमें ऐसे बकायादार भी थे जिन्होंने टोकन मनी देने के बाद बकाया राशि जमा नहीं की। इन्हीं का आवंटन निरस्त किया गया है।
अब क्या होगा
निगम द्वारा 32 लाख और 33 लाख में मकान आवंटित इमलीखेड़ा में किए गए थे। वहीं खजरी में कीमत 40 लाख से ज्यादा थी। अब जिन मकानोंं का आवंटन निरस्त किया गया है। उनकी कीमत नए सिरे से निर्धारित की जाएगी। मतलब साफ है कि आज के बाजार मूल्य के मुताबिक ऑनलाइन मकानों को बेचा जाएगा। जिससे होने वाली अतिरिक्त आय से निगम ठेकेदार को बकाया राशि का भुगतान हो सकेगा।
अच्छी बात महीनों बाद शुरु हो सकेगा काम
प्रोजेक्ट में अच्छी बात ये हैं कि महीनों से बंद पड़ा इमलीखेड़ा और खजरी का काम अब शुरु हो सकेगा। यहां अभी भी मकानों की फाइनल फिनीशिंग से लेकर सडक़, बिजली, पानी और पार्क जैसी मूलभूत सुविधाओं का विस्तार करना बाकी है। एक साल की डेडलाइन एमआईसी ने बढ़ाई है। इस डेडलाइन में ठेकेदार को काम करने का आखिरी अल्टीमेटम दिया गया है।
परतला प्रोजेक्ट पर एमआईसी लेगी फैसला
इमलीखेड़ा और खजरी का विवाद तो शांत हो चुका है, लेकिन परतला प्रोजेक्ट को लेकर एमआईसी अलग से निर्णय लेगी। बताया जा रहा है कि अगली एमआईसी की बैठक में परतला प्रोजेक्ट का विवाद भी निपट सकता है। यहां भी टोकन मनी देने के बाद मकान बुक करा कर बकाया राशि जमा नहीं की जा रही है।
इनका कहना है
- मकान बुक कराने के बाद जिन लोगों द्वारा बकाया पैसा जमा नहीं किया जा रहा था। उनका आवंटन निरस्त किया गया है। वहीं इमलीखेड़ा, खजरी का काम जल्द शुरु किया जा रहा है।
-राहुल सिंह
कमिश्नर, नगर निगम

Created On :   27 April 2023 9:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story