अमानगंज थाना प्रभारी ने होटलों व मैरिज गार्डन संचालकों को दी समझाईश

Amanganj police station in-charge gave advice to hotels and marriage garden operators
अमानगंज थाना प्रभारी ने होटलों व मैरिज गार्डन संचालकों को दी समझाईश
पन्ना अमानगंज थाना प्रभारी ने होटलों व मैरिज गार्डन संचालकों को दी समझाईश

डिजिटल डेस्क,पन्ना। अमानगंज पुलिस ने नगर के विभिन्न होटल संचालकों एवं मैरिज गार्डन पहुंचकर संदेश दिया और कहा कि यहां प्रतिदिन आने वाले लोगों की रजिस्टर बनाकर इंट्री अवश्य करें और सभी का रिकार्ड संधारित करें। इसके अलावा की गई इंट्री को थाना में अवश्य रूप से जमा करवायें। अमानगंज थाना प्रभारीअरविंद कुजुर ने बताया कि पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर अमानगंज नगर कि विभिन्न होटल संचालकों एवं मैरिज गार्डन पहुंचकर वहां के संचालकों व मैनेजरों से बात की गई और सभी को हिदायत दी गई कि रोजाना रूकने वाले सभी लोगों की सूची बनाकर अमानगंज थाने को सौंपे। इसके अलावा संदिग्ध व्यक्ति को देखकर पुलिस को तुरंत सूचना दें। 

Created On :   25 Feb 2023 4:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story