"ग्रीन एनर्जी और स्वास्थ्य के क्षेत्र में भारत के साथ मिलकर काम कर रहा अमेरिका'

America working with India in the field of green energy and health
"ग्रीन एनर्जी और स्वास्थ्य के क्षेत्र में भारत के साथ मिलकर काम कर रहा अमेरिका'
रिचर्चा में बोले यूएस डिपार्टमेंट ऑफ स्टेट के हिंदी-उर्दू प्रवक्ता "ग्रीन एनर्जी और स्वास्थ्य के क्षेत्र में भारत के साथ मिलकर काम कर रहा अमेरिका'

डिजिटल डेस्क , मुंबई। अमेरिका और भारत एकदूसरे के मजबूत साझेदार हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाईडेन भारत सरकार के साथ मिल कर ग्रीन एनर्जी और स्वास्थ्य के क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं। हमारी सरकार इस कार्य को और आगे बढ़ाना चाहती है। यह बात यूएस डिपार्टमेंट आफ स्टेट के हिंदी-उर्दुप्रवक्ता जेड तरार ने कही। वे अमेरिकी वाणिज्य दूतावास, मुंबई व यूएस स्टेट डिपार्टमेंट इंटरनेशनल मीडिया हब, लंदन के अधिकारियों के साथ मुंबई हिंदी पत्रकार संघ के चर्चा सत्र में बोल रहे थे।  तरार ने कहा कि जी-20 देशों के साथ मिलकर हम कई समस्याओं का समाधान कर सकते हैं। रसिया-यूक्रन युद्ध की बाबत तरार ने कहा कि भारत सहित सभी देशों को युद्ध समाप्त करने के लिए अपनी-अपनी भूमिका निभानी होगी।

अमेरिका यूक्रेन को मजबूत बनाए रखना चाहता है। भारत में लीथिएम का बड़ा भंडार मिलने की बाबत उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रीक वाहनों का इस्तेमाल बढ़ाने में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका होगी। बैटरी बनाने के लिए यह जरूरी पदार्थ होता है। अभी तक चीन से इसका आयात करना पड़ रहा था। इस मौके पर अमेरिकी वाणिज्य दूतावास, मुंबई के प्रवक्ता ग्रेग पार्डो, वाणिज्य दूतावास की प्रेस और डिजिटल मीडिया टीम से जुड़ी जेसिका डोयेल,यूएस स्टेट डिपार्टमेंट इंटरनेशनल मीडिया हब, लंदन की निदेशक एलिजाबेथ स्टिकनी,अमेरिकी दूतावास, नई दिल्ली की फर्स्ट सेक्रेटरी मार्गेरेट मैकलीओड, यूएस स्टेट डिपार्टमेंट मीडिया हब लंदन के वरिष्ठ मीडिया सलाहकार अनवर हुसैन, अमेरिकी वाणिज्य दूतावास की वरिष्ठ मीडिया सलाहकार अपर्णा नायर मौजूद थी। मुंबई हिंदी पत्रकार संघ के अध्यक्ष आदित्य दुबे, महासचिव विजय सिंह कौशिक, सचिव अभय मिश्र, कोषाध्यक्ष सुरेंद्र मिश्र, कार्यकारिणी सदस्य सैयद सलमान, अखिलेश तिवारी व अशोक शुक्ला, वरिष्ठ पत्रकार ओम प्रकाश तिवारी, अनुराग त्रिपाठी, कंचन श्रीवास्तव, अनिल गलगली व पूर्व नगरसेवक शिवजी सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किए। 

Created On :   1 March 2023 6:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story