राज्य के सबसे कम प्रदूषित शहरों में अमरावती, बेहतर आबोहवा

Amravati among the least polluted cities in the state, better climate
राज्य के सबसे कम प्रदूषित शहरों में अमरावती, बेहतर आबोहवा
राहत राज्य के सबसे कम प्रदूषित शहरों में अमरावती, बेहतर आबोहवा

डिजिटल डेस्क, अमरावती। राज्य भर के अलग-अलग शहरों में प्रदूषण  के मामले में अमरावती शहर की स्थिति लगातार बेहतर होती दिखाई दे रही है। राज्यभर में बढ़े प्रदूषण के प्रमाण के बीच हमारा शहर भी स्वच्छ हवा के मामले में राज्य के पांच सबसे स्वच्छ हवावाले शहरों में शामिल किया गया है। प्रदूषण नियंत्रण मंडल की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार दूसरे शहरों की तुलना में अमरावती शहर न केवल वायु प्रदूषण बल्कि ध्वनि प्रदूषण के मामले में भी काफी बेहतर है। स्थानीय संस्थाओं द्वारा तथा नागरिकों की ओर से स्वयंस्फूर्ति से पर्यावरण की सुरक्षा के लिए उठाए गए कदमों का असर दिखाई देने लगा है।  इसके साथ ही विदर्भ के सभी 11 जिलों में अमरावती जिले में प्रदूषण सबसे कम होने का दावा भी प्रदूषण नियंत्रण मंडल की ओर से किया गया है।

मंडल के मुताबिक अमरावती जिले में चिखलदरा तहसील प्रदूषण के मामले में सबसे बेहतर है। इसके अलावा जिले की हवा में प्रदूषित तत्वों का प्रमाण केवल 61 प्रतिशत पाया गया है। जो अन्य जिलों की तुलना में काफी कम है। साथ ही पिछले तीन वर्षो में जल प्रदूषण का स्तर भी काफी घटा है। प्रदूषण मंडल की रिपोर्ट में यह जानकारी भी दी गई कि सुकली में संचालित किया जा रहा मनपा  के कचरा कंपोस्ट डिपो के कारण 3 किमी के क्षेत्र की हवा काफी प्रदूषित है। लेकिन डिपो से होनेवाले प्रदूषण में भी पिछले डेढ वर्ष में गिरावट दर्ज की गई है। इसके अलावा यह भी कहा जा रहा है कि जिले में मौजूद कुल 31 तालाबाें मंे से 6 तालाब काफी प्रदूषित हो चुके हैं। इन 6 तालों की सूची में मनपा के वडाली व छत्री तालाब का भी समावेश है। जबकि मालखेड तालाब को जिले का सबसे स्वच्छ तालाब माना गया है। 31 में से 25 तालाबों का पानी बिना किसी प्रक्रिया के ही पीने के लिए उपयुक्त माना गया है। इस आधार पर ही अमरावती जिले के पर्यावरण की स्थिति को दूसरे जिलों से बेहतर बताया गया है। 

Created On :   22 Dec 2021 8:17 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story