राज्य में एनआईए के छापे के चलते अमरावती पुलिस रही सतर्क

Amravati Police remained alert due to NIA raids in the state
राज्य में एनआईए के छापे के चलते अमरावती पुलिस रही सतर्क
अमरावती राज्य में एनआईए के छापे के चलते अमरावती पुलिस रही सतर्क

डिजिटल डेस्क, अमरावती। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) द्वारा राज्य के विविध जिलों में पीएफआई के खिलाफ छपामार कार्रवाई की गई। जिसे लेकर अमरावती में भी पुलिस विभाग में हलचल मची हुई थी। सुबह से ही नागपुरी गेट थाना क्षेत्र खुफिया विभाग के दिन भर नजर कैद में था। जहां होेनेवाली गतिविधियों पर गोपनीय तरीके से नजर रखी जा रही थी। 

जानकारी के मुताबिक पब्लिक फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के खिलाफ 13 राज्यों में एनआईए ने गुरुवार की सुबह अचानक छापामार कार्रवाई की। महाराष्ट्र के विविध जिलों में भी छापामार कार्रवाई करते हुए 20 पदाधिकारियों को हिरासत में लेकर उनसे कड़ी पूछताछ शुरू की गई है। परंतु पीएफआई को लेकर अमरावती कोल्हे हत्याकांड के दौरान एनआईए ने पीएफआई जिलाध्यक्ष सोहेल नदवी से घंटों तक पूछताछ की थी।  जिसके बाद अमरावती में भी पीएफआई शामिल रहने की जानकारी सामने आई थी। पश्चात एनआईए ने कई संदिग्ध लोगों के घर की भी तलाशी ली थी।  जिनके घर से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई थी। किंतु गुरुवार की सुबह अमरावती में भी पीएफआई के खिलाफ छापामार कार्रवाई को लेकर जमकर अफवाह बनी हुई थी। लेकिन किसी तरह की कार्रवाई तो नहीं हुई। लेकिन मामले को गंभीरता से लेते हुए खुफिया विभाग के अलग-अलग दल नागपुरी गेट थाना क्षेत्र में लगातार गश्त लगाते नजर आ रहे थे। नागपुरी गेट थाना क्षेत्र को पूरी तरह से नजर कैद किया गया था। 

Created On :   23 Sep 2022 11:56 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story