अमृता ब्लैकमेलिंग मामले की आरोपी अनिक्षा भेजी गई जेल

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुंबई की कोर्ट ने शुक्रवार को राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता को रिश्वत की पेशकश व ब्लैकमेल करनेवाली डिजाइनर अनिक्षा जय सिंघानी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इसी के साथ ही अनिक्षा के जमानत के लिए आवेदन करने का रास्ता भी साफ हो गया है। इससे पहले कोर्ट ने अनिक्षा की पुलिस हिरासत को बढ़ाने से इनकार कर दिया। अनिक्षा को पुलिस ने 16 मार्च को गिरफ्तार किया था। शुक्रवार को अनिक्षा की पुलिस हिरासत की अवधि खत्म हो रही थी। इसलिए उसे न्यायाधीश डी डी अलमाले के सामने पेश किया गया। इस दौरान विशेष सरकारी वकील अजय मिसार ने न्यायाधीश से तीन दिनों के लिए अनिक्षा की हिरासत अवधि को बढ़ाने का आग्रह किया। ताकि अनिक्षा को मामले से जुड़े गवाहों के सामने बैठाकर पूछताछ की जा सके।वहीं अनिक्षा के वकील मनन शंघाई ने सरकारी वकील की मांग का कड़ा विरोध किया। उन्होंने कहा कि पुलिस ने आरोपी(अनिक्षा) की हिरासत को बढ़ाने के लिए अपने आवेदन में किसी नए आधार का खुलासा नहीं किया है। ऐसे में आरोपी(अनिक्षा)की हिरासत को बढ़ाने का अब कोई मतलब नहीं है। पुलिस को अनिक्षा से पूछताछ के लिए पर्याप्त समय दिया जा चुका है। इस तरह न्यायाधीश ने मामले से जुड़े दोनों पक्षों को सुनने के बाद अनिक्षा की हिरासत अवधि बढ़ाने से संबंधित मांग को अस्वीकार कर दिया और उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इस मामले में पुलिस ने अनिक्षा के पिता अनिल जयसिंघानी को भी गिरफ्तार किया है। जयसिंघानी फिलहाल पुलिस हिरासत में है।
पुलिस ने इस मामले को लेकर अमृता की शिकायत के आधार पर अनिक्षा के खिलाफ 20 फरवरी 2023 को एफआईआर दर्ज की थी।इसके बाद उसे 16 मार्च को गिरफ्तार किया गया था। मामले को लेकर पुलिस की ओर से दर्ज की गई एफआईआर के मुताबिक अनिक्षा 16 महीने से अमृता के संपर्क में थी। इसके साथ ही वह अमृता के घर पर भी गई थी। अमृता ने पुलिस के सामने जो बयान दिया है उसके मुताबिक वे अनिक्षा से पहली बार नवंबर 2021 में मिली थीं। इस दौरान अनिक्षा ने अपना परिचय डिजाइनर के रूप में दिया था। यही नहीं अनिक्षा ने अमृता से आग्रह किया था कि वह उसके डिजाइन किए गए कपड़े व गहनों को सार्वजनिक कार्यक्रमों में पहनें। जिससे उसके डिजाइन किए गए उत्पादों को बढ़ावा मिल सके। कुछ समय बाद जब अनिक्षा ने अमृता का विश्वास जीत लिया तो उसने अमृता को एक करोड़ रुपए की रिश्वत की पेशकश की और इसके एवज में अपने पिता के खिलाफ दर्ज किए गए आपराधिक मामले से राहत दिलाने की मांग की। अनिक्षा के इस बर्ताव के बाद अमृता ने उससे अपना संपर्क तोड़ लिया और उसका नंबर भी ब्लॉक कर दिया। इसके बाद अनिक्षा ने अनजाने नंबर से अमृता के फोन पर वीडियो क्लिप व वाइस नोट सहित कई संदेश भेजे। अप्रत्यक्ष रूप से अनिक्षा ने अमृता को कई बार धमकाया।
Created On :   24 March 2023 6:39 PM IST