रैपुरा में किया गया आंनद उत्सव का आयोजन

Anand festival organized in Raipura
रैपुरा में किया गया आंनद उत्सव का आयोजन
पन्ना रैपुरा में किया गया आंनद उत्सव का आयोजन

डिजिटल डेस्क पन्ना। रैपुरा के संजयनगर स्थित ग्राउंड में आनंद उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे अधराड, हरदुआ और रैपुरा पंचायत के स्कूलों के बच्चे शामिल हुए। आनंद उत्सव का उद्देश्य नागरिकों में सहभागिता एवं उत्साह को बढ़ाने के लिये समूह स्तर पर खेलकूंद और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करना है। आनंद उत्सव की मूल भावना प्रतिस्पर्धा नहीं वरन सहभागिता है। आनंद उत्सव नगरीय और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में आयोजित किए जाते हैं। 

Created On :   20 Jan 2023 5:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story