अनिल देशमुख मुख्य अभियुक्त, ईडी ने 7 हजार पन्नों का चार्जशीट किया तैयार

Anil Deshmukh is the main accused, ED has prepared a charge sheet of 7 thousand pages
अनिल देशमुख मुख्य अभियुक्त, ईडी ने 7 हजार पन्नों का चार्जशीट किया तैयार
मनी लॉड्रिंग अनिल देशमुख मुख्य अभियुक्त, ईडी ने 7 हजार पन्नों का चार्जशीट किया तैयार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मनी लॉड्रिंग मामले में महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख को ईडी ने मुख्य अभियुक्त बनाया है। देशमुख के खिलाफ 100 करोड़ रंगदारी मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने पीएमएलए कोर्ट मुंबई में 7000 पन्नों के पूरक आरोप पत्र दाखिल किया है। इस आरोपपत्र में ईडी ने अनिल देशमुख को मुख्य आरोपी के रूप में नामित किया है। चार्जशीट में अनिल देशमुख के दोनों बेटों के नाम भी इसमें शामिल हैं। बता दें कि ईडी ने देशमुख को इस मामले में 2 नवंबर को गिरफ्तार किया था। वहीं, उनके निजी सचिव संजीव पलांडे औऱ निजी सहायक कुंदन शिंदे को इसी साल जून में गिरफ्तार किया गया। ईडी ने पलांडे और शिंदे के खिलाफ 24 अगस्त को ही चार्जशीट दाखिल की थी।

Created On :   29 Dec 2021 8:31 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story