कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास में संपन्न हुआ वार्षिकोत्सव

डिजिटल डेस्क पवई नि.प्र.। शुक्रवार को पवई नगर के मोहन्द्रा मार्ग में स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास में वार्षिक उत्सव एवं वार्षिक मिलन कार्यक्रम का आयोजन अधीक्षिका श्रीमती नीतू सैनी के कुशल मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि नगर परिषद अध्यक्ष बसंत दहायत व उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे द्वारा सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित कर सरस्वती मां के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। इसके बाद उपस्थित मुख्य अतिथि के स्वागत के साथ सभी का सम्मान किया गया। इस दौरान नगर परिषद अध्यक्ष ने बालिकाओं का उत्साह बढ़ाते हुए अपना उद्बोधन में भविष्य में आगे बढऩे के लिए प्रोत्साहित किया। तत्पश्चात छात्रावास की बालिकाओं द्वारा विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक एवं शिक्षाप्रद प्रस्तुतियां दी गई। जिसमें बेटियों को सबल बनाने के लिए उन्हें शिक्षित करने की बात कही गई जिससे वह समाज में सम्मान के साथ जी सके साथ ही कंधे से कंधा मिलाकर देश के विकास में अपना योगदान दे सके। इस अवसर पर प्रदेश कार्य समिति सदस्य पुष्पेंद्र पटेल, पूर्व विकास खंड शिक्षा अधिकारी रामसेवक सिंह, अकादमिक समन्वयक रघुवीर तिवारी, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य मोहम्मद रजा खान, वरिष्ठ पत्रकार अजित कुमार जैन, राकेश पाठक, संदीप खरे, अजित बढोलिया, अनिरुद्ध खंपारिया, अनूप कुमार शुक्ला, निधि पटेरिया छात्रावास की अधीक्षिका श्रीमती नीतू सैनी, विनोद कुमार सेठिया, ठाकुरदास गर्ग, सूर्यकांत त्रिपाठी, हरिशंकर खटीक, सुरेश बागरी, तरुणा बढ़ोलिया, हरिलाल अहिरवार, कपिल बागरी, द्वारका विश्वकर्मा, संतोष पाल सहित स्टॉफ, पत्रकारगण व सैकड़ों की संख्या में छात्राएं मौजूद रहीं।
Created On :   18 Feb 2023 12:53 PM IST