- Home
- /
- पुलिस कर्मचारी पर डाल रहे थे दबाव ,...
पुलिस कर्मचारी पर डाल रहे थे दबाव , एन्टी करप्शन ब्यूरो की टीम ने की कार्रवाई

डिजिटल डेस्क, लाखांदुर (भंडारा)। अवैध तरीके से रेत की ढुलाई करते पकड़े गए ट्रैक्टर को छुड़ाने के लिए पुलिस कर्मचारी को जबरन रिश्वत दे रहे दो लोगों को भंडारा एन्टी करप्शन विभाग ने रंगेहाथ पकड़ा। कार्रवाई लाखांदुर के सर्वेश्वर बार में की गई। आरोपियों के नाम आतली ग्राम के नंदकिशोर ठाकरे तथा निवास ठाकरे (42) बताए जाते हैं। महिला सरपंच स्मिता ठाकरे ने आथली के नदी तट से हो रही रेत चोरी की लाखांदुर पुलिस थाने में शिकायत दी थी।
उपरोक्त प्रकरण में लाखांदुर पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर ट्रैक्टर जब्त किया था। यह ट्रैक्टर लाखांदुर पुलिस थाने में जब्त था। जब्त वाहन छुड़ाने के लिए पुलिस कर्मचारी को धमकियां दी गई। लेकिन वह नहीं माना। अंतत: नंदकिशोर ठाकरे व निवास ठाकरे पुलिस कर्मचारी को रिश्वत लेने के लिए दबाव डालने लगे। इसे लेकर पुलिस कर्मचारी ने भंडारा के एन्टी करप्शन विभाग में शिकायत दर्ज की। भंडारा की एसीबी की टीम ने दोनों को रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा। यह कार्रवाई उपविभागीय पुलिस अधिकारी महेश चाटे, पुलिस निरीक्षक सोनटक्के, पुलिस नाय अतुल मेश्राम, कोमल बनकर, पुलिस अमलदार चेतन पोटे, धार्मिक आदि ने की।
Created On :   14 Oct 2021 2:51 PM IST












