अमानगंज थाना के पुलिस स्टॉफ को खिलाई गई फाईलेरिया रोधी दवा

By - Bhaskar Hindi |25 Feb 2023 4:08 PM IST
पन्ना अमानगंज थाना के पुलिस स्टॉफ को खिलाई गई फाईलेरिया रोधी दवा
डिजिटल डेस्क,पन्ना। प्रदेश शासन के निर्देशन पर पूरे फरवरी माह में फाईलेरिया रोधी दवा का सामूहिक सेवन लोगों को करवाया जा रहा है। जिसके ततह दवा सेवक अपने समक्ष एल्बेंडाजोल, आईवरमेक्टिन व डीईसी की गोली लोगों को खिला रहे हैं। इसी कड़ी में आज स्वास्थ्य विभाग अमानगंज की टीम द्वारा अमानगंज थाना परिसर पहुंचकर पुलिस स्टाफ को सामूहिक रूप से दवा का सेवन कराया।
स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा सभी की ऊंचाई ली गई। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग से पूरी टीम एवं थाना परिसर से पुलिस स्टाफ मौजूद रहा।
Created On :   25 Feb 2023 4:08 PM IST
Next Story