प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम योजना अंतर्गत प्रसंस्करण इकाई स्थापना हेतु आवेदन आमंत्रित!

Application invited for establishment of processing unit under Prime Ministers Micro Food Enterprise Scheme!
प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम योजना अंतर्गत प्रसंस्करण इकाई स्थापना हेतु आवेदन आमंत्रित!
प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम योजना अंतर्गत प्रसंस्करण इकाई स्थापना हेतु आवेदन आमंत्रित!

डिजिटल डेस्क | सिवनी सहायक संचालक उद्यान विभाग डॉ आशा उपवंशीवासेवार द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि जिले में विभिन्न फसलों के प्रसंस्करण को बढावा दिये जाने हेतु उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा आत्म निर्भर भारत योजना अंतर्गत प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य योजना (PMFME) अंतर्गत खाद्य प्रसंस्करण से संबंधित नवीन सूक्ष्म‍उद्योग की स्थापना एवं पुराने स्थापित असंगठित सूक्ष्म उद्योगों के उन्न्यन के लिए इच्छुक उद्यमी, एफपीओ एवं स्वसहायता समूह से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

योजना अंतर्गत जिले में 45 नवीन इकाईयों की स्थापना एवं उन्नयन हेतु लक्ष्य आवंटित किया गया है। योजना अंतर्गत एक जिला एक उत्पाद के तहत जिले के लिए सीताफल की फसल का चयन किया गया है। अत: योजना के दिशा निर्देशानुसार सीताफल से संबंधित नवीन सूक्ष्म उद्योग स्थापित करने हेतु उद्यमियों, एफपीओ एवं स्वसहायता समूह आवेदन कर सकते हैं। अन्य फसलों से संबंधित जिले में पूर्व से स्थापित असंगठित सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्क‍रण उद्योग के उन्नयन के लिए भी इस योजना अंतर्गत आवेदन किए जा सकते हैं।

प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम योजना अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को प्रति उद्योग पात्र परियोजना लागत की 35 प्रतिशत की दर से क्रेडिट लिंक्ड पूंजी अनुदान अधिकतम 10 लाख रुपये दिये जाने का प्रावधान निर्धारित है। योजना अंतर्गत लाभार्थी का योगदान न्यूमतम 10 प्रतिशत एवं शेष राशि बैंक से ऋण के रूप में होनी चाहिए। पात्र चयनित हितग्राहियों को 35 प्रतिशत पूंजी अनुदान के साथ ही कृषि अधोसंरचना कोष के तहत लिये जाने वाले ऋण पर अधिकतम सात वर्षो हेतु 3 प्रतिशत प्रति वर्ष का ब्याज छूट की सुविधा प्रदान की जायेगी। इच्छुक उद्यमी एफपीओ एवं स्वसहायता समूह ऑनलाईन आवेदन हेतु वेवसाईट www.pmfme.mofpi.gov.in पर आवेदन कर सकते है। योजना का लाभ लेने एवं अधिक जानकारी हेतु इच्छुक आवेदक उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग के जिला अथवा विकासखण्ड कार्यालय में कार्यालयीन समय में सम्पर्क कर सकते हैं।

Created On :   18 Jun 2021 2:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story