- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- 500 रिक्तियों की पूर्ति हेतु फिटर,...
500 रिक्तियों की पूर्ति हेतु फिटर, डीजल मैकेनिक, टर्नर और 12वीं पास आवेदकों से आवेदन आमंत्रित!
डिजिटल डेस्क | जबलपुर जिला रोजगार कार्यालय द्वारा पी पी पी पार्टनर के माध्यम से रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए सतत प्रयास किये जा रहे है। इस हेतु पी पी पी पार्टनर द्वारा प्रदेश में स्थित विभिन्न नियोजको से सम्पर्क स्थापित किया जा रहा है। इसी क्रम में पीथमपुर स्थित एक निजी आटोमोबाईल कम्पनी से 200 रिक्ति प्राप्त हुई है।
इस कम्पनी को फिटर, डीजल मोटर मैकेनिक, टर्नर एवं मशीनिस्ट ट्रेड से आई टी आई पास आवेदकों की आवश्यकता है। इसके अलावा इंटरनेशनल बी.पी.ओ. से भोपाल में कार्य करने के लिए कस्टमर केयर प्रोफेशनल की 300 रिक्ति प्राप्त हुई है इस हेतु योग्यता 12वी पास निर्धारित है।
आवेदक अपना रिज्यूम ई मेल jabalpur.manager@yashaswigroup.in या व्हाट्सएप मोबाईल 7620603268 एवं 7974921081 में भेज सकते है। अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय उद्योग भवन कटंगा के दूरभाष नम्बर 0761-2404117 में संपर्क किया जा सकता है।
Created On :   30 Nov 2021 3:27 PM IST