बाल्का नदी पर स्टापडेप निर्माण के लिए 2.95 करोड़ रूपए की स्वीकृति!

बाल्का नदी पर स्टापडेप निर्माण के लिए 2.95 करोड़ रूपए की स्वीकृति!
बाल्का नदी पर स्टापडेप निर्माण के लिए 2.95 करोड़ रूपए की स्वीकृति!

डिजिटल डेस्क |छत्तीसगढ़ जल संसाधन विभाग मंत्रालय द्वारा धमतरी जिले के नगरी विकासखण्ड स्थित बाल्का नदी पर स्टापडेम कम काजवे निर्माण के लिए 2करोड़ 94 लाख 78 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति मुख्य अभियंता महानदी-गोदावरी कछार, जल संसाधन विभाग रायपुर को दी गई है।

यह स्टापडेम बाल्का नदी पर ग्राम सिरसिदा (रावणसिंधी) में निर्मित होगा। इसके निर्माण से ग्रामीणों को आवागमन सहित निस्तारी एवं कृषकों को स्वयं के साधन से पानी लिफ्ट कर 80 हेक्टेयर जल क्षेत्र में जलापूर्ति हो सकेगी।

Created On :   16 Jun 2021 2:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story