आरमोरी के सरकारी गोदाम की होगी जांच

Armoris government warehouse will be investigated
आरमोरी के सरकारी गोदाम की होगी जांच
गड़चिरोली आरमोरी के सरकारी गोदाम की होगी जांच

डिजिटल डेस्क,  गड़चिरोली। जिले के आरमोरी स्थित सरकारी गोदाम से वर्धा जिले के हिंगणघाट में घटिया स्तर का चावल वितरित किया गया था। इस मामले में राज्य के अन्न, नागरी आपूर्ति व ग्राहक संरक्षण विभाग ने गड़चिरोली व वर्धा के जिलाधीश को संबंधित मिल व सरकारी गोदाम की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने का आदेश दिया है। (मायाश्री राइस मिल, वड़सा) आरमोरी के सरकारी गोदाम से सीएमआर चावल की वर्धा व हिंगणघाट में नियमित आपूर्ति की जाती थी। लेकिन 2021-22 में चावल का किसी भी तरह केमिकल टेस्टिंग न करते हुए चावल सीधे संबंधित सरकारी गोदाम में पहुंचाया गया।

 चावल भरते समय बारदाना का छापा नीले रंग का होना आवश्यक होने का निर्देश है। लेकिन चावल खाने लायक है या नहीं, इसका निरीक्षण  हिंगणघाट व वर्धा के निरीक्षक अधिकारियों ने नहीं किया। इस कारण नागरिकों के स्वास्थ्य पर विपरीत परिणाम होने की आशंका है। वहीं राइस मिलधारक व गोदाम प्रबंधक ने मिलीभगत कर सरकार को ठगने की शिकायत देसाईगंज के सामाजिक कार्यकर्ता किशोर कराड़े ने वर्धा के जिलाधीश से करते हुए गोदाम प्रबंधक व राइस मिलर्स पर कार्रवाई करने की मांग की थी। सांसद रामदास तड़स ने भी इस संदर्भ में जिलाधीश से शिकायत की थी। इस अंतर्गत गड़चिरोली के जिला आपूर्ति अधिकारी को भी रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया गया लेकिन अब तक इस संदर्भ में रिपोर्ट प्राप्त नहीं होने से अन्न नागरी आपूर्ति व ग्राहक संरक्षण विभाग मंत्रालय ने नाराजगी व्यक्त करते हुए वर्धा व गड़चिरोली जिला आपूर्ति अधिकारियों को 12 अगस्त तक स्वयंस्पष्ट अभिप्राय समेत जांच कर जानकारी पेश करने का आदेश दिया है।
 

Created On :   8 Aug 2022 3:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story