पुलिस कंट्रोल रुम को फोन कर धमाके करने की धमकी देने वाला गिरफ्तार

Arrested for threatening to explode by calling police control room
पुलिस कंट्रोल रुम को फोन कर धमाके करने की धमकी देने वाला गिरफ्तार
नागपुर का रहने वाला आरोपी पुलिस कंट्रोल रुम को फोन कर धमाके करने की धमकी देने वाला गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुंबई पुलिस ने 29 वर्षीय उस युवक को गिरफ्तार कर लिया है जिसने पुलिस कंट्रोल रुम को फोन पर जेजे अस्पताल, भिंडी बजार व नल बजार इलाके  को उडाने की धमकी दी थी। पुलिस ने आरोपी को उसके यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस(यूपीआई) से किए गए भुगतान की जानकारी खंगालने के बाद उसे डाहाणू इलाके से गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान अश्विनी म्हसकर के रुप में की गई  है वह मूलरुप से नागपुर के डिगदोह इलाके का रहनेवाला है। गिरफ्तारी के वक्त वह नशे में था।  

पुलिस  से मिली  जानकारी के मुताबिक आरोपी ने शुक्रवार को पुलिस कंट्रोल रुम को फोन करके बताया था कि शहर में समुद्री  रास्ते से बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ व विस्फोटक सामग्री लाई गई है। इस विस्फोटक सामग्री से दक्षिण मुंबई के इलाकों को उड़ाया जाएगा। इस फोन कॉल के बाद पुलिस हरकत में आई। इसके साथ दक्षिण मुंबई के महत्वपूर्ण इलाकों की सुरक्षा भी बढा दी गई। किंतु पुलिस को इस दौरान कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। लेकिन पुलिस उस नंबर की जांच में जुटी रही जिससे कंट्रोल रुम को फोन किया गया था। पुलिस ने फोन करनेवाले नंबर से किए  गए यूपीआई भुगतान की जानकारी निकाली तो पता चला कि फोन करनेवाला आरोपी रोजाना एक शराब की  दुकान पर आता है और यूपीआई एप के जरिए पैसों का भुगतान करता है। इसके बाद पुलिस की टीम ने आरोपी का पीछा किया और फिर उसे डहाणू रेलवे स्टेशन के पास से  गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस निरीक्षक अनूप डागे के मुताबिक आरोपी के मोबाईल नंबर के आधार पर पहले हमने सोशल मीडिया में उसकी तलाश की। फिर उसके यूपीआई ट्राजंक्शन की जानकारी निकाली जिसके जरिए हमे आरोपी को पकड़ने में सफलता मिली है। जांच के दौरान पता चला कि आरोपी मूल रुप से नागपुर का रहनेवाला है। वह पेशे से ड्राइवर है लेकिन पिछले कुछ दिनों से बेरोजगार था। आरोपी ने कई पुलिस  स्टेशनों को पत्र लिख करके नौकरी के लिए मदद भी मांगी थी। 

Created On :   25 Feb 2023 7:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story