जनकल्याणकारी नीतियों के फलस्वरूप नागरिकों के जीवन स्तर में हुआ बदलाव: सांसद 

As a result of public welfare policies, there has been a change in the standard of living of the citizens: MP
जनकल्याणकारी नीतियों के फलस्वरूप नागरिकों के जीवन स्तर में हुआ बदलाव: सांसद 
पन्ना जनकल्याणकारी नीतियों के फलस्वरूप नागरिकों के जीवन स्तर में हुआ बदलाव: सांसद 

डिजिटल डेस्क पन्ना। विकास यात्रा के दौरान सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सर्वहारा वर्ग के कल्याण के लिए कई योजनाएं संचालित की जा रही हैं। शासन की जनकल्याणकारी नीतियों के कारण नागरिकों के जीवन स्तर में बदलाव के साथ सामाजिक परिवर्तन भी हुआ है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की दूरगामी व सकारात्मक सोच के फलस्वरूप प्रदेश सरकार द्वारा भी गरीब व कमजोर वर्ग के लोगों को विभिन्न सरकारी योजनाओं के माध्यम से लाभांवित किया जा रहा है। मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान की भांति विकास यात्रा में भी सभी पात्र नागरिकों को शासकीय योजनाओं का लाभ प्रदान करना सुनिश्चित किया गया है। सांसद श्री शर्मा ने यह बात गुरूवार को गुनौर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत सुरदहा एवं ककरहटा में विकास यात्रा के दरम्यान जनता को संबोधित करते हुए कही। इस मौके पर सांसद द्वारा ग्रामीणजनों और कार्यक्रम में उपस्थित दिव्यांगजनों से संवाद भी किया गया। बडी संख्या में उपस्थित लोगों ने सांसद का स्वागत किया। कन्यापूजन कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई। इस अवसर पर हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण किया गया। सांसद श्री शर्मा ने कहा कि विकास यात्रा के माध्यम से आमजनों को योजनाओं व विकास कार्यों की उपलब्धियों की जानकारी प्रदान की जा रही है। साथ ही शिकायतों का त्वरित समाधान भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय के कल्याण की विचारधारा को वर्तमान सरकार ने चरितार्थ किया है। प्रधानमंत्री आवास योजना से गरीब व्यक्तियों का स्वयं के पक्के मकान का सपना साकार हुआ है। आयुष्मान योजना में गरीब परिवार को 5 लाख रूपए तक के नि:शुल्क उपचार की सुविधा मिली है। लाडली लक्ष्मी योजना और बेटी बचाओ.बेटी प?ाओ अभियान के माध्यम से बेटियों का कल्याण व सशक्तिकरण संभव हुआ है। सांसद श्री शर्मा ने सुरदहा गांव में सडक व पुलिया निर्माण तथा क्षेत्र के भितरी मुटमुरू नहर का पुनरूद्धार कर पानी की सुविधा विकसित करने की बात कही। साथ ही गांव में मिडिल स्कूल की सुविधाए, फसल उपार्जन केन्द्र शुरू करने और गुनौर-कटन रोड का प्रस्ताव तैयार करने के लिए भी कहा। कलेक्टर संजय कुमार मिश्र ने विकास यात्रा के दौरान अब तक हुए विकास कार्यों के लोकार्पण व शिलान्यास, प्राप्त व निराकृत आवेदन यात्रा के गांव भ्रमण के संबंध में जानकारी से अवगत कराया। इस अवसर पर पूर्व विधायक राजेश वर्मा ने भी सभा को संबोधित किया। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीणा सहित अन्य जनप्रतिनिधि, रामबिहारी चैरसिया, सतानंद गौतम, अमिता बागरी भी उपस्थित थीं।
ककरहटा में पानी की टंकी का लोकार्पण
फोटो नं-१६-केप्शन-नवनिर्मित पानी की टंकी 
सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने विकास यात्रा के मौके पर ग्राम ककरहटा में जल जीवन मिशन अंतर्गत नवनिर्मित पानी की टंकी का लोकार्पण किया। टंकी की लागत 78.94 लाख रूपए है। इससे ग्राम के प्रत्येक परिवार को नल के माध्यम से शुद्ध पेयजल की आपूर्ति सुलभ होगी।

Created On :   17 Feb 2023 2:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story