अतिक्रमण हटाने गए वन कर्मियों पर हमला, वाहन जलाने का भी प्रयास

Attack on forest personnel who went to remove encroachment, attempt to burn vehicle
अतिक्रमण हटाने गए वन कर्मियों पर हमला, वाहन जलाने का भी प्रयास
भंडारा अतिक्रमण हटाने गए वन कर्मियों पर हमला, वाहन जलाने का भी प्रयास

डिजिटल डेस्क, तुमसर (भंडारा)। शासकीय जमीन पर किए गए अतिक्रमण को हटाने के लिए पहुंचे वन विभाग के दल पर  20 से 25 ग्रामीणों ने मिलकर लाठी-डंडों के साथ हमला किया । ग्रामीणों ने वन अधिकारी व कर्मचारियों को धक्का-मुक्की कर जान से मारने की धमकी देते हुए शासकीय वाहन पर पेट्रोल छिड़ककर जलाने की कोशिश की।  मामले में तुमसर वन परिक्षेत्र के अधिकारी सी.जी. रहांगडाले की शिकायत पर सिहोरा पुलिस ने कुल 12 लोगों के खिलाफ भांदवि की धारा 353 के तहत मामला दर्ज किया है। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार बपेरा वन क्षेत्र के तहत गोंडीटोला के मौजा गोंडीटोला की शासकीय जमीन पर (सुकली / न.) गट क्रमांक 23 व 36 / 2 में कुछ आदिवासी लोगों ने अतिक्रमण किया था। इसके पहले वन विभाग ने चार वन मामले दर्ज कर अतिक्रमण हटाने की कोशिश की। लेकिन जब भी वन कर्मचारी अतिक्रमण हटाने जाते, तब स्थानीय नागरिक एट्रासिटी कानून में फंसाने की धमकी देकर गालिगलौज कर वन कर्मचारियों को वापिस भेजते थे। शुक्रवार सुबह 11 बजे के दौरान क्षेत्र सहायक यु. रे. ढोके व उनकी टीम गोंडीटोला पहुंची, तो कुछ नागरिक शासकीय जमीन पर ट्रैक्टर चलाते हुए खेती करते नजर आए। जब ढोके ने उन्हंे रोका तो नागरिक गालिगलौज करने लगे, तब क्षेत्र सहायक ढोके ने इसकी जानकारी तुमसर के वन परिक्षेत्र अधिकारी सी.जी. रहांगडाले को दी। रहांगडाले लगभग 15 से 20 कर्मचारियों को साथ लेकर मौके पर पहुंचे और अतिक्रमण हटाने को कहा, पर स्थानीय आदिवासी नागरिकों ने वन कर्मचारियों को अश्लील गालिगलौज कर धक्कामुक्की करना शुरू किया। यहीं नहीं रूके लगभग 25 से 30 ग्रामीणों ने मिलकर वन विभाग के वाहन एमएच 36 के 181 पर पेट्रोल छिंडककर आग लगाने की कोशिश की। वन कर्मचारियों ने जैसे तैसे अपनी जान बचायी और सिहोरा पुलिस थाने में पहंुचे। इस मामले में सिहोरा पुलिस ने कुल 12 लोगों के खिलाफ भादंवि की धारा 353 के तहत मामला दर्ज किया है। 

Created On :   25 March 2023 5:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story