कोरोना से मृत महिला की संपत्ति हड़पने का प्रयास

डिजिटल डेस्क, अमरावती । नागपुर में निजी कोचिंग क्लासेस चलानेवाले 45 वर्षीय शिक्षक की पत्नी कुछ वर्षों पहले दक्षिण अफ्रिका में नौकरी पर थी। वहां 22 जुलाई 2021 को उसकी कोरोना से मौत हो गई। इस दंपति को तीन बेेटे रहते हुए भी 2021 में दक्षिण अफ्रीका में रहनेवाली अमरावती की दानिश कालोनी निवासी यास्मिन फिरदौस अंसारी नामक महिला ने शिक्षक की पत्नी को अपनी रिश्तेदार बताकर उसकी संपत्ति हड़पने के उद्देश्य से फर्जी दस्तावेज बनाए। यह दस्तावेज अमरावती में बनाए जाने के कारण शिक्षक ने फ्रेजरपुरा थाने में शिकायत दर्ज की। पुलिस ने यास्मिन फिरदौस के खिलाफ धारा 467, 468, 471, 420, 511 के तहत मामला दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार नागपुर के मानकापुर रिंग रोड पर समाजभूषण साेसाइटी में रहनेवाले सैयद साकिब अहमद (45) नागपुर में कक्षा 11 वीं व 12 वीं के विद्यार्थियों की नीट परीक्षा के निजी कोचिंग क्लासेस चलाते हैं। इससे पहले सैयद साकिब की पत्नी दक्षिण अफ्रिका में कुवैत आटाे पार्ट इम्पोर्ट कंपनी में कार्यरत रहने से सैयद साकिब भी पत्नी के साथ दक्षिण अफ्रिका में रहते थे। उस समय कुवैत आॅटाे पार्ट इम्पोर्ट कंपनी में अमरावती के दानिश कालोनी निवासी यास्मिन फिरदाैस अंसारी नामक 60 वर्षीय महिला भी कार्यरत थी।
इस महिला की सैयद साकिब की पत्नी से पहचान रहने से यास्मिन को उसके परिवार के बारे में समूची जानकारी थी।
सैयद साकिब की पत्नी का 22 जुलाई 2021 को कोरोना के चलते दक्षिण अफ्रिका में मृत्यु हो गई। उसकी मृत्यु के बाद नियम के अनुसार सैयद साकिब के तीन बेटे वारिस थे। उन्होंने संपत्ति बाबत कोई वैध व पुख्ता प्रमाणपत्र नहीं बनाया। इस कारण मृत्यु के बाद पत्नी का लीगल हियर कागजात तैयार करने मामला न्यायालय में प्रलंबित है। इसी बीच यास्मिन फिरदौस ने कंपनी में ई-मेल कर उनकी संपत्ति में स्वयं वारिस रहने के न्यायालय के फर्जी दस्तावेज तैयार कर वह संपत्ति अपने नाम पर करने का मामला न्यायालय में दाखिल किया। इस बात की भनक लगते ही सैयद साकिब अहमद ने अमरावती पहुंचा ताे उसे यह बात पता चली कि, यास्मिन फिरदौस ने फर्जी दस्तावेज का इस्तेमाल कर सैयद साकिब की पत्नी के नाम दक्षिण अफ्रिका में स्थित संपत्ति हड़पने का प्रयास किया। शिकायत पर फ्रेजरपुरा पुलिस ने धारा 467, 468, 471, 420, 511 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की है।
Created On :   14 March 2023 4:19 PM IST












