मोमिनपुरा में आधी रांत को फायरिंग कर हत्या का प्रयास, 6 गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, नागपुर। किसी और से हुए विवाद के चक्कर में गुरुवार की देर रात कार में आए आरोपियों में से एक ने मोमिनपुरा के मोहम्मद अली सराय के पास एक पानठेला चालक पर फायरिंग कर दी। संयोग से पानठेला चालक बच गया। पानठेला चालक की शिकायत पर तहसील पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है। गिरफ्तार आरोपियों के नाम आनंद सुरेश ठाकुर (28) महात्मा फुले नगर मानेवाड़ा रोड, रवि लांजेवार (35) शिवशक्ति नगर उमरेड रोड, प्रणय गणेश चांडक (28) टेकड़ी लाइन सोनी गली, चारुदत्त बुलबुले (30) सक्करदरा और विशाल विजय मेश्राम बापू कुटी नगर पांचपावली निवासी हैं। आरोपी आनंद ठाकुर और रवि लांजेवार को तहसील पुलिस ने पकड़ा और शेष आरोपियों को यूनिट 3 ने गिरफ्त में लिया। आरोपियों को तहसील पुलिस के हवाले किया गया है। घटना में उपयोग की गई कार, बंदूक जब्त की गई है।
क्या है मामला : पुलिस के अनुसार गुरुवार की रात करीब 11.30 बजे मोमिनपुरा निवासी साबुद्दीन उर्फ पापा दोपहिया वाहन लेकर मोहम्मद अली सराय के पास गया था। वह नईम पान शॉप के सामने खड़ा था। इस दौरान एक कार में आरोपी सवार होकर पहुंचे। साबुद्दीन की दोपहिया वाहन को कार की टक्कर लगने पर उनके साथ साबुद्दीन का हाथापाई और मारपीट हो गई। पानठेले का चालक भी यह देखते खड़ा था। इस बीच लोगों की भीड़ जमा होती देख सभी आरोपी कार में बैठकर चले गए।
शराब पीकर दोबारा लौटे
आरोपी जगनाड़े चौक में एक बार शराब पीने के बाद रात करीब 2.30 बजे वापस मोमिनपुरा गए। इस बीच पानठेला चालक सामान समेटकर जाने की तैयारी में था। कार में सवार आरोपियों को लगा कि वह पानठेला वाला वही है, जिसके साथ उनका विवाद हुआ था। यह देखकर चलती कार से ही एक आरोपी ने दो बार फायरिंग कर दी। पानठेला चालक बच गया। सभी आरोपी फरार हो गए। मामला तहसील थाने में पहुंचा। फायरिंग की जानकारी मिलते ही आला पुलिस अधिकारी पहुंच गए। मौके के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज देखकर आरोपियों की खोजबीन कर उन्हें दबोच लिया गया। तहसील पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Created On :   25 March 2023 2:25 PM IST