- Home
- /
- चोरा गांव में बैंक और एटीएम में...
चोरा गांव में बैंक और एटीएम में चोरी का प्रयास

डिजिटल डेस्क, भद्रावती (चंद्रपुर)। तहसील के चोरा गांव में दो बैंक व एक एटीएम को लूटने का प्रयास किया गया, लेकिन चोरों को कोई राशि नहीं मिली।
प्राप्त जानकारी अनुसार चोरा गांव की बैंक ऑफ महाराष्ट्र, चंद्रपुर जिला सहकारी बैंक व एटीएम में चोरों गुरुवार की देर रात 2.30 बजे के दौरान बैंक ऑफ महाराष्ट्र व एटीएम मशीन को फोड़ने का प्रयास किया। लेकिन वह विफल होने के बाद चोरों ने समीपस्थ दूसरी चंद्रपुर जिला सहकारी बैंक में प्रवेश कर कैशियर के कैबिन का ताला तोड़कर लुटने का प्रयास किया। लेकिन वहां उन्हंे पैसे नहीं मिले। इस बीच चोर जब चोरी का प्रयास कर रहे थे तब अचानक वहां चार पहिया वाहन में कुछ युवक पहुंचे तो उन्हें बैंक का शटर खुला नजर आया। युवाआंे को देख चोर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। इस घटना की शिकायत भद्रावती पुलिस में दर्ज की गई।
Created On :   8 Aug 2022 3:27 PM IST












