आयुष आपके द्वार कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ विधायक होशंगाबाद डॉ शर्मा ने किया औषधि पौधों का वितरण!

आयुष आपके द्वार कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ विधायक होशंगाबाद डॉ शर्मा ने किया औषधि पौधों का वितरण!
औषधि पौधों का वितरण! आयुष आपके द्वार कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ विधायक होशंगाबाद डॉ शर्मा ने किया औषधि पौधों का वितरण!

डिजिटल डेस्क | होशंगाबाद आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आज आयुष विभाग होशंगाबाद द्वारा उद्यान नर्सरी होशंगाबाद में आयुष आपके द्वार कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक होशंगाबाद डॉ श्री सीतासरन शर्मा द्वारा जनसामान्य को औषधीय पौधे का वितरण कर और उनके महत्व के बारे में जानकारी दी गई। विधायक डॉ शर्मा ने बताया कि आयुष आपके द्वारा कार्यक्रम आयुर्वेद की रक्षा, औषधि पौधों के संवर्धन और संरक्षण की दिशा में बेहतर कदम है।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से आंवला, मुनगा,पपीता, भुईआंवला,बेल, नीम,मीठीनीम, एलोवेरा आदि के कुल 250 पौधे वितरित किए गए। इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि श्री प्रकाश शिवहरे, श्री यू.एस.श्रोति सेवानिवृत्त संयुक्त संचालक कृषि, उप संचालक उद्यान श्री आर. एस. शर्मा, जिला आयुष अधिकारी डॉ. शैलेंद्र कुमार आर्य, डॉ. एस.आर. करोंजिया, डॉ अक्षय जैन, डॉ एके पुष्कर,डॉ विश्वनाथ अहिरवार, डॉ सविता पुष्कर, डॉ आनंद सागर, डॉ मोहन मालवीय,डॉ यूसुफ अली डॉ ललिता उइके,श्री कोमल नायक,श्री शेर सिंह मालवीय, श्री जय नारायण कटारे, श्रीमती प्रिया वाजपेई, सुश्री आशा इक्का,श्री सुनील चौहान, उद्यान विभाग से श्री आर के साध एस एच डी ओ, श्री लवकेश पटेल उद्यान विभाग, श्री प्रभात मिश्रा विकास विस्तार अधिकारी, पंचायत सचिव एवं होशंगाबाद के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Created On :   4 Sep 2021 10:57 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story