सभी पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाये जाएं- सांसद डॉ.के.पी.यादव आयुष्मान भारत योजना की प्रगति की समीक्षा!

सभी पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाये जाएं- सांसद डॉ.के.पी.यादव आयुष्मान भारत योजना की प्रगति की समीक्षा!
सभी पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाये जाएं- सांसद डॉ.के.पी.यादव आयुष्मान भारत योजना की प्रगति की समीक्षा!

डिजिटल डेस्क | शिवपुरी आयुष्मान भारत योजना के तहत पात्र हितग्राहियों को निशुल्क स्वास्थ्य लाभ प्रदान किया जाता है। यह योजना गरीब परिवारों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है इसलिए अभियान चलाकर सभी पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाएं। यह निर्देश शिवपुरी गुना सांसद डॉ.के.पी.यादव ने शुक्रवार को आयोजित बैठक में दिए हैं। उन्होंने कहा है कि पात्र हितग्राही तभी इस योजना का लाभ ले सकेंगे जब उनके पास आयुष्मान कार्ड होगा इसलिए प्राथमिकता यह होना चाहिए कि सभी के आयुष्मान कार्ड बनाए जाएं।

बैठक में कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में लगभग साढ़े 11 लाख हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाना है जिनमें से अभी साढे तीन लाख हितग्राहियों के कार्ड बने हैं।आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए 6 से 8 और 13 से 15 मार्च तक इन 6 दिवस में विशेष अभियान चलाया जाएगा।

अभी आपके द्वार आयुष्मान अभियान के तहत 31 मार्च तक कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से हितग्राहियों के निशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया है कि ग्रामीण क्षेत्र में अनुबंधित 117 कॉमन सर्विस सेंटर के अलावा शहरी क्षेत्र में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कुल 22 केंद्रों पर और मानस भवन में कैंप लगाकर कार्ड बनाए जा रहे हैं। इसमें सामाजिक आर्थिक जनगणना 2011, खाद्यान पात्रता पर्चीधारी और संबल योजना के हितग्राहियों को शामिल किया गया है। पात्र हितग्राही आवश्यक दस्तावेजों के साथ कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर निशुल्क अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं।

Created On :   6 March 2021 7:53 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story