- Dainik Bhaskar Hindi
- State
- Ayushman's treatment of corona in Sarguja district with the initiative of Minister Dr. Shiv Kumar Dahria: Private hospitals will not spend money!
दैनिक भास्कर हिंदी: मंत्री डॉ.शिवकुमार डहरिया की पहल से सरगुजा जिला में आयुष्मान से कोरोना का इलाज : निजी अस्पतालों में नहीं लगेंगे पैसे!

डिजिटल डेस्क | नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा श्रम मंत्री तथा सरगुजा जिला के प्रभारी मंत्री डॉ.शिवकुमार डहरिया की पहल से सरगुजा जिला के निजी अस्पतालों में आयुष्मान कार्ड से कोरोना के मरीजों का उपचार संभव हो गया है। जिले के कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा द्वारा बताया गया है कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के मार्गदर्शन में और प्रभारी मंत्री डॉ.डहरिया के निर्देशानुसार सरगुजा जिला प्रशासन द्वारा निजी अस्पतालों में कोरोना के उपचार के लिए आयुष्मान कार्ड की सुविधा प्रारंभ की गई है। सरगुजा जिला के प्रभारी मंत्री डॉ.डहरिया ने बताया कि उन्होंने जिले में कोरोना के रोकथाम के लिए कलेक्टर को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं।
आयुष्मान के माध्यम से निजी अस्पतालों में भी मुफ्त उपचार हो सके और मरीज के इलाज का खर्च डिस्चार्ज होने के दौरान अस्पताल प्रबंधन को प्राप्त हो इसके लिए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे। प्रभारी मंत्री के निर्देश पर कलेक्टर श्री संजीव झा ने सरगुजा के निजी अस्पतालों में आयुष्मान से मुफ्त इलाज की व्यवस्था प्रारंभ की। उन्होंने बताया कि आयुष्मान कार्ड से कोरोना पीड़ितों का उपचार निजी अस्पतालों में होने से गरीब परिवारों को बहुत बड़ी राहत मिलेगी। गौरतलब है कि प्रभारी मंत्री डॉ.डहरिया की पहल पर सरगुजा जिले में निजी अस्पतालों में निःशुल्क उपचार के लिए आयुष्मान कार्ड की अनुमति मिलने के बाद राज्य स्तर पर भी सरगुजा मॉडल को अपनाया जा रहा है। स.क्रमांक-148 / कमलज्योति
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: छत्तीसगढ़: रायपुर में 9 से 19 अप्रैल तक टोटल लॉकडाउन, राज्य में हर दिन मिल रहे 6 हजार केस, जानें किसे मिलेगी राहत
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर-छिंदवाड़ा के बाद अब रायपुर, दुर्ग की बसें बंद - छत्तीसगढ़ की सीमा तक ही जा पाएँगी बसें
दैनिक भास्कर हिंदी: कोरोना अपडेट: नागपुर-छिंदवाड़ा के बाद अब रायपुर, दुर्ग की बसें बंद
दैनिक भास्कर हिंदी: जबलपुर से रायपुर के बीच चलेगी इंटरसिटी - डेमो ट्रेन चलाने दिया जा रहा प्रशिक्षण
दैनिक भास्कर हिंदी: रायपुर : स्व-रोजगार से जोड़कर लोगों को स्वावलंबी बनाने में खादी-ग्रामोद्योग महत्वपूर्ण: मुख्यमंत्री श्री बघेल