वैलेंटाइन-डे के विरोध में बजरंग दल ने निकाली रैली

Bajrang Dal takes out rally against Valentines Day
वैलेंटाइन-डे के विरोध में बजरंग दल ने निकाली रैली
नागपुर वैलेंटाइन-डे के विरोध में बजरंग दल ने निकाली रैली

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  नागपुर में युवा वर्ग ने उत्साह के साथ वैलेंटाइन-डे मनाया, लेकिन विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल ने रैली निकालकर वैलेंटाइन-डे का विरोध किया। बजरंग दल द्वारा छावनी दुर्गा माता मंदिर में हनुमान चालीसा का सामूहिक पठन किया गया। इसके बाद रैली की शुरूआत की गई। बॉलोद्यान, बॉटनिकल गार्डन, फुटाला, अमरावती रोड, लॉ कॉलेज चौक, शंकर नगर, झांसी रानी, वेरायटी चौक मार्ग से रैली निकाली गई। बजरंग दल का जयकारा, वीर बजरंगी, हर-हर महादेव जैसे घोषणाएं रैली में दी गईं। संविधान चौक पर रैली का समापन हुआ। इस अवसर पर पुलवामा में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर प्रमुखता से विहिंप के प्रादेशिक मंत्री गोविंद शेंडे, विदर्भ समन्वयक विशाल पुंज, विहिंप समन्वयक प्रशांत मिश्रा, महानगर समन्वयक लखन कुरील आदि बजरंगी कार्यकर्ता उपस्थित थे।
 

Created On :   15 Feb 2023 12:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story