फसलों की सुरक्षा के लिए लगाए गए करंट से भालू की मृत्यु

Bear dies due to electrocution planted to protect crops
फसलों की सुरक्षा के लिए लगाए गए करंट से भालू की मृत्यु
चंद्रपुर फसलों की सुरक्षा के लिए लगाए गए करंट से भालू की मृत्यु

डिजिटल डेस्क, मूल(चंद्रपुर)।  मूल तहसील के अंतरगाव पारडवाही में करंट लगने से भालू की मौत हो गई। भालू की मौत खेत में फसल की सुरक्षा के लिए लगाई बिजली की तार के करंट लगने से हुई। जानकारी के अनुसार मूल के किसान सुधीर कावले ने अपना खेत सुभाष नगर के गोपीनाथ मंगरू शेंडे को खेती के लिए दिया। गोपीनाथ शेंडे ने वन्यजीवों से फसल बचाने के लिए महावितरण के खंभे से हुक लटकाकर खेत के चारों ओर तार लगाकर उसमें बिजली का करंट छोड़ा। इस बिजली के करंट से भालू की मृत्यु हो गई। इस घटना का पता चलते ही मूल के क्षेत्रसहायक, वनरक्षक व संजीवन पर्यावरण संस्था के सदस्य मौके पर पहुंचे और इसकी सूचना विभागीय वनाधिकारी प्रशांत खाड़े व चिचपल्ली वनपरिक्षेत्र अधिकारी प्रियांका वेलमे को दी। इसके बाद आरोपी गोपीनाथ मंगरू शेंडे को हिरासत में लेकर उसके पास से बिजली के तार और छड़ी जब्त की गई।  
घटनास्थल पर विभागीय वनाधिकारी प्रशांत खाडे, चिचपल्ली वनपरिक्षेत्र अधिकारी प्रियंका वेलमे, महावितरण मूल के सहायक अभियंता पंकज उजवने, संजीवन पर्यावरण संस्था के उमेशसिंह झिरे, प्रभाकर धोटे, पशु उपचार केंद्र चंद्रपुर के डा. कुंदन पोडचलवार, क्षेत्रसहायक मोरेश्वर मस्के, वनरक्षक सुभाष मरस्कोले, वनरक्षक राकेश गूरनुले उपस्थित थे। मूल में भालू का पोस्टमार्टम कर अंतिम संस्कार किया गया।


 

Created On :   3 March 2023 12:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story