रेलवे स्टेशन पर 100 से 200 रुपये में मिलेगा बेडरोल

Bedrolls will be available at the railway station for Rs 100 to 200
रेलवे स्टेशन पर 100 से 200 रुपये में मिलेगा बेडरोल
रेलवे स्टेशन पर 100 से 200 रुपये में मिलेगा बेडरोल

डिजिटल डेस्क, नागपुर। काेरोना संक्रमण को देखते हुए मध्य रेलवे नागपुर मंडल ने नई व्यवस्था की है। नागपुर, अजनी, वर्धा, सेवाग्राम, धामनगांव, चंद्रपुर, बल्लारशाह, बैतूल रेलवे स्टेशन पर कियोस्क लगाने की तैयारी है। इस कियोस्क के माध्यम से यात्री 100-200 रुपए में बेडरोल ले सकेंगे। साथ ही, मास्क, फेस शील्ड, ग्लब्स और सैनिटाइजर भी उपलब्ध होगा। कोरोना काल में रेलवे ने ट्रेनों में बेडरोल देना बंद कर दिया है। इसलिए इस तरह के कियोस्क की स्थापना से यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। इसी कियोस्क मशीन के माध्यम से यात्री के शरीर के तापमान की भी जांच हो जाएगी। रेलवे की मानें तो कंपनी के साथ अनुबंध हो गया है। यह अनुबंध मंडल रेल प्रबंधक सोमेश कुमार के मार्गदर्शन में वरिष्ठ मंडल  वाणिज्य प्रबंधक कृष्णाथ पाटील के नेतृत्व में सहायक वाणिज्य प्रबंधक विजय सी थूल, वाणिज्य निरीक्षक तारा प्रसाद आचार्य के प्रयास से हुआ है।
 

Created On :   8 July 2020 7:12 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story