खाद्यान्न नहीं मिलने से हितग्राही बैठे धरने पर, तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर शीघ्र कार्रवाई की रखी मांग

Beneficiaries sitting on dharna due to non-availability of food grains,
खाद्यान्न नहीं मिलने से हितग्राही बैठे धरने पर, तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर शीघ्र कार्रवाई की रखी मांग
पन्ना खाद्यान्न नहीं मिलने से हितग्राही बैठे धरने पर, तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर शीघ्र कार्रवाई की रखी मांग

 डिजिटल डेस्क पन्ना। अजयगढ़ तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत भापतपुर कुर्मियान में खाद्यान्न वितरण में धांधली से हितग्राही भारी परेशानियों का सामना कर रहे हैं। लगभग आधा सैकड़ा परिवारों को ०2 माह से खाद्यान्न नहीं मिला। जिसकी शिकायत जनप्रतिनिधियों सहित विभिन्न अधिकारियों को की गई इसके बाद भी न ही खाद्यान्न मिला और ना ही कोई कार्यवाही हुई। खाद्यान्न नहीं मिलने से कई गरीब परिवार दाने-दाने को मोहताज हो चुके हैं। जो 23 जनवरी 2023 को अजयगढ़ तहसीलदार के समक्ष ज्ञापन सौंपकर धरने पर बैठ गए हैं और कार्यवाही नहीं होने पर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल की चेतावनी दी है। ग्रामीण हितग्राहियों का कहना है कि सेल्समैन द्वारा काफी समय से उन्हें खाद्यान्न नहीं दिया जा रहा है। अनेकों शिकायतों के बाद भी कार्यवाही नहीं हुई क्योंकि वरिष्ठ अधिकारियों का संरक्षण प्राप्त है। 

Created On :   25 Jan 2023 5:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story