वितरित किए हितलाभ, योजनाओं के लाभ के लिए की अपील

Benefits distributed, appeal for benefits of schemes
वितरित किए हितलाभ, योजनाओं के लाभ के लिए की अपील
खनिज मंत्री विकास यात्रा में हुए शामिल वितरित किए हितलाभ, योजनाओं के लाभ के लिए की अपील

डिजिटल डेस्क, पन्ना। खनिज साधन एवं श्रम मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा है कि प्रत्येक नागरिकों को त्वरित रूप से शासकीय सेवाओं का लाभ प्रदान करने व मौके पर हितलाभ सुनिश्चित करने के  उद्देश्यसे सभी विधानसभा क्षेत्रों में विगत 05 फरवरी से निरंतर विकास यात्राएं निकाली जा रही हैं। मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान की भांति विकास यात्रा का आयोजन भी जनकल्याण के लिए किया जा रहा है। कैबिनेट मंत्री श्री सिंह ने आज पन्ना विधानसभा की विकास यात्रा के दौरान आयोजित कार्यक्रम में यह बात कही। खनिज मंत्री गुरूवार को धरमपुर और हीरापुर में निकाली गई विकास यात्रा में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि गरीब व पात्र हितग्राहियों को सरकारी योजनाओं का लाभ देने व समस्याओं के निराकरण के लिए विकास यात्रा उपयोगी साबित हुई है। बगैर भेदभाव के सभी पात्र लोगों को इस यात्रा के माध्यम से लाभ मिल रहा है। सभी नागरिक इस बेहतर अवसर का लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा सभी वर्ग के हितग्राहियों के लिए कल्याणकारी योजनाएं संचालित की गई हैं। मुख्यमंत्री कन्या विवाह व निकाह योजना में गरीब बेटियों के विवाह समारोह आयोजित किए जा रहे हैं।

प्रधानमंत्री आवास योजना के जरिए गरीब व्यक्तियों के पक्के मकान का सपना साकार हुआ है। सौभाग्य योजना के माध्यम से गांव-गांव तक बिजली पहुंचाई गई है। वर्ष 2024 तक सभी ग्रामीण परिवारों को नल से जल मिलने लगेगा। स्वामित्व योजना के तहत मकान व भूखण्ड के अधिकार पत्र प्रदान करने की पहल भी सुनिश्चित की गई है। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना में वरिष्ठ नागरिकों को अब हवाई जहाज से तीर्थ यात्रा का अवसर भी मिलेगा। महिलाओं के सशक्तिकरण के उद्देश्य से आगामी 5 मार्च से लाडली बहना योजना के तहत आवेदन पत्र भरवाए जाएंगे। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि पन्ना-पहाडीखेरा टू लेन सडक निर्माण का कार्य शुरू हो गया है। वर्षाकाल के पहले सडक की सौगात मिलने से बेहतर आवागमन सुनिश्चित होने के साथ ही सडक दुर्घटनाओं में भी कमी आएगी। उन्होंने अवगत कराया कि सार्थक प्रयास कर शासन स्तर से जरूरी समन्वय उपरांत इस बहुप्रतीक्षित सडक की सौगात मिली है। गत दिनों भूमिपूजन के बाद तीव्र गति से सडक का निर्माण कार्य जारी है। यह रोड क्षेत्र की भाग्यरेखा साबित होगी। उन्होंने कहा कि रमखिरिया-गहरा सडक का भी शीघ्र भूमिपूजन होगा।

सिरस्वाहा-मडैयन सडक की स्वीकृति की बात भी कही। उन्होंने कहा कि पहाडीखेरा में विद्युत सबस्टेशन और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की सौगात भी आगामी दिनों में मिलेगी। सिंचाई सुविधा के लिए नवीन बांध का सर्वे कराने और प्रस्ताव तैयार करने के लिए भी कहा। उन्होंने ग्रामवासियों को विकास कार्यों की सौगात प्रदान की। साथ ही जनहितैषी कार्यों की घोषणा भी की। कलेक्टर संजय कुमार मिश्र ने बीपीएल सहित अन्य हितलाभ के लिए प्राप्त आवेदनों तथा स्वीकृति के संबंध में अवगत कराया। इसके अलावा ग्राम जन सुविधा केन्द्र में आवेदकों से प्राप्त आवेदन पत्रों पर एक सप्ताह में निराकरण संबंधी जानकारी से अवगत कराया। विकास यात्रा की अवधि में प्राप्त आवेदनों तथा विभिन्न विकास कार्यों के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करना प्रत्येक नागरिक का अधिकार भी है इसलिए अवसर का लाभ जरूर लें। मंत्री श्री सिंह ने कार्यक्रम का शुभारंभ कन्यापूजन कर किया गया। हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं में हितलाभ भी वितरित किए गए। इस मौके पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष संतोष सिंह यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी-कर्मचारी तथा बडी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

Created On :   24 Feb 2023 4:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story