जमकर लगा सट्‌टा, बुकियों के 9 ठिकानों पर छापा

Betting fiercely, 9 places of bookies raided
जमकर लगा सट्‌टा, बुकियों के 9 ठिकानों पर छापा
भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच जमकर लगा सट्‌टा, बुकियों के 9 ठिकानों पर छापा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। बुकियों के लगभग 19 ठिकानों पर स्थानीय अपराध शाखा ने छापामार कार्रवाई की। रविवार की रात आधा दर्जन बुकी पुलिस के हाथ लगे। देर रात तक उनसे पूछताछ जारी रही।

अंदेशा पहले से ही था : रविवार की शाम को भारत और पाकिस्तान के बीच टी-20 वर्ल्ड कप क्रिकेट मैच खेला गया। पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार को अनुमान था कि शहर के बुकी इस मैच को लेकर बड़े  पैमाने पर सक्रिय हो सकते हैं। उनके आदेश पर अपराध शाखा के उपायुक्त चिन्मय पंडित के मार्गदर्शन में विशेष तौर पर दस टीम बनाई गई। टीम ने वर्धमान नगर, इतवारी, खामला, जरीपटका आदि स्थानों पर बुकियों के करीब 19 ठिकानों पर छापे मारे। उनके घर और दफ्तर की तलाशी ली।

लकड़गंज, सदर, महल और यशोधरा नगर क्षेत्र के आधा दर्जन बुकी पुलिस के हाथ लगे। उन्हें हिरासत में लेकर अपराध शाखा लाया गया। अब उनके कॉल डिटेल्स खंगाले जा रहे हैं। समाचार लिखे जाने तक प्रकरण दर्ज होना बाकी था।शहर छोड़कर भागे बुकी : मैच के कारण पुलिस के रडार पर शहर के कई नामी बुकी थे। कार्रवाई के अंदेशे को भांप शहर के लगभग 13 बुकी गोवा, मध्य प्रदेश, छतीसगढ़ आदि स्थानों पर पलायन कर गए। वहीं से सट्टा संचालित करने का पुलिस को शक है।

Created On :   25 Oct 2021 4:26 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story