भंडारा दुष्कर्म : बयान के लिए मनोचिकित्सक से मांगी सलाह

Bhandara rape: Advice sought from psychiatrist for statement
भंडारा दुष्कर्म : बयान के लिए मनोचिकित्सक से मांगी सलाह
पीड़िता का चल रहा इलाज भंडारा दुष्कर्म : बयान के लिए मनोचिकित्सक से मांगी सलाह

डिजिटल डेस्क, नागपुर। भंडारा जिले की पीड़िता का स्वास्थ्य सुधरने लगा है। इसलिए मेडिकल अस्पताल के डॉक्टरों ने पीड़िता का बयान लेना या नहीं, इसके लिए मनोचिकित्सकों की सलाह मांगी है। मनाेचिकित्सकों की सलाह के बाद पुलिस को बयान लेने की अनुमति दी जाएगी। पीड़िता के साथ दुष्कर्म हुआ है। इसलिए उसके बयान के बाद ही घटना की असलियत सामने आएगी। 

गौरतलब है कि मेडिकल में उपचारार्थ भर्ती गोंदिया निवासी महिला 30 जुलाई को अकेली मायके जाने के निकली थी। उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म हुआ था। दो दिन अलग-अलग स्थानाें पर तीन आरोपियों ने उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद उसे छोड़ दिया गया था। कारधा थाने के कन्हालमोह में यह पीड़िता बेहोश पड़ी दिखी। स्थानीय पुलिस अधिकारी व टीम ने पहले जिला अस्पताल में उपचार कराया। इसके बाद नागपुर के मेडिकल में रेफर कर भर्ती किया गया। गोंदिया पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। अति रक्तस्त्राव के चलते उसपर शस्त्रक्रिया करना जरुरी था। मेडिकल में पीड़िता से मिलने जाने पर वह किसी से भी बात नहीं कर रही थी। डॉक्टरों व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों ने उसका समुपदेशन किया। इस कारण उसके स्वास्थ्य में जल्द सुधार हो रहा है। 13 अगस्त को पीड़िता को बुखार आया था, उपचार होने पर वह स्वस्थ हुई। इसलिए पुलिस इस महिला का बयान लेना चाहती है। मेडिकल अस्पताल के अधिष्ठाता व वरिष्ठ अधिकारी ने मनोचिकित्सक से सलाह मांगी है। मनोचिकित्सकों से पूछा गया है कि पीड़िता का बयान लिया जा सकता है या नहीं। उनके जवाब के बाद ही पुलिस बयान ले सकेगी।  


 

Created On :   17 Aug 2022 6:07 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story