एक सप्ताह के अंदर होगा स्वीकृत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के नवीन भवन का भूमि पूजन 

Bhoomi Poojan of the new building of the approved Community Health Center will be done within a week
एक सप्ताह के अंदर होगा स्वीकृत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के नवीन भवन का भूमि पूजन 
कलेक्टर पन्ना ने पुन एक सप्ताह के अंदर होगा स्वीकृत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के नवीन भवन का भूमि पूजन 

डिजिटल डेस्क पन्ना। पूरे मध्यप्रदेश में 5 फरवरी से 25 फरवरी तक भारतीय जनता पार्टी के द्वारा विकास यात्रा निकाली जा रही है। इसी विकास यात्रा के दौरान पवई विधायक प्रहलाद लोधी की तबीयत बिगड़ गई थी और वे अस्वस्थ हो गए थे। जिसके चलते वह इलाज के लिए भोपाल में रहे। स्वस्थ होते ही पुन: विधायक द्वारा विधानसभा क्षेत्र पवई में चल रही विकास यात्रा में शामिल होकर के विभिन्न विकास कार्यों का भूमि पूजन किया जा रहा है। बीते दिवस विधायक के द्वारा पवई विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आदिवासी बाहुल्य एवं दूरस्थ क्षेत्र कल्दा एवं कृष्णगढ़ में करोड़ों की लागत से बनने वाले दो विद्युत सब स्टेशनो का भूमि पूजन किया गया। वहीं प्रतीक्षारत शबरी माता मंदिर की भी नीव रखी गई। इसी तारतम्य में शुक्रवार को पवई विधायक के प्रयास से स्वीकृत कराए गए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के नवीन भवन के निर्माण कार्य हेतु कलेक्टर पन्ना संजय कुमार मिश्र के द्वारा कटनी रोड पर आवंटित भूमि का निरीक्षण किया गया। इस दौरान तहसीलदार ज्योति राजपूत भी साथ में मौजूद रही। दूरभाष के माध्यम से विधायक के निज सचिव द्वारा बताया गया कि एक सप्ताह के अंदर स्वास्थ्य केंद्र के नवीन भवन का शिलान्यास एवं भूमि पूजन किया जाएगा। हनुमान भाटा में स्वीकृत विकास कार्य एवं शासकीय महाविद्यालय के नवीन भवन व स्वीकृत कार्यो का भूमिपूजन किया जाएगा। 

Created On :   25 Feb 2023 3:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story