भागलपुर में 400 जिंदा कारतूस बरामद, तीन हथियार सप्लायर गिरफ्तार

Bihar: 400 live cartridges recovered in Bhagalpur, three arms suppliers arrested
भागलपुर में 400 जिंदा कारतूस बरामद, तीन हथियार सप्लायर गिरफ्तार
बिहार भागलपुर में 400 जिंदा कारतूस बरामद, तीन हथियार सप्लायर गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, पटना। पटना पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने बुधवार को भागलपुर जिले के नौगछिया से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद की तस्करी के आरोप में तीन हथियार सप्लायरों को गिरफ्तार किया है। टीम ने उनके पास से 400 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।

आरोपियों की पहचान समस्तीपुर निवासी नीतीश कुमार उर्फ सत्यम, बेगूसराय जिला निवासी अभिज्ञान कुमार उर्फ गोलू और गौरव कुमार सिंह उर्फ छोटू के रूम में हुई है। रिपोर्ट के अनुसार, तलाशी अभियान के दौरान पुलिस ने नौगछिया में दो बाइको पर सवार आरोपियों को रोका। जब आरोपियों के बैग की तलाशी ली गई तो उसमें पुलिस को 1.765 एमएस के 400 जिंदा कारतूस और 35,000 रुपये नकद मिले।

एसटीएफ के एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त कहा, आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत नौगछिया में प्राथमिकी दर्ज की गई। आगे की जांच जारी है।

(आईएएनएस)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   18 Jan 2023 9:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story