बीजापुर : कलेक्टर ने ली समय-सीमा की बैठक : मत्स्यपालन सहित साग-सब्जी उत्पादन और फलोत्पादन हेतु किसान क्रेडिट कार्ड प्रदान करने के निर्देश

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
बीजापुर : कलेक्टर ने ली समय-सीमा की बैठक : मत्स्यपालन सहित साग-सब्जी उत्पादन और फलोत्पादन हेतु किसान क्रेडिट कार्ड प्रदान करने के निर्देश

डिजिटल डेस्क, बीजापुर। स्कूली छात्र-छात्राओं को जाति प्रमाण पत्र प्रदान करने अद्यतन प्रगति लायी जाये- कलेक्टर बीजापुर 11 अगस्त 2020 जिले में किसानों को खरीफ फसल के लिए फसल ऋण सुलभता हेतु अधिकाधिक कृषकों को किसान क्रेडिट कार्ड प्रदान किया जाये। वहीं मत्स्यपालन सहित साग-सब्जी उत्पादन और फलोत्पादन, मशरूम उत्पादन जैसी उत्पादक गतिविधियों के लिए किसानों तथा महिला स्व-सहायता समूहों के सदस्यों को किसान क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराया जाये। जिले में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति व अन्य पिछड़ा वर्ग के सभी स्कूली छात्र-छात्राओं को जाति प्रमाण पत्र प्रदाय करने अद्यतन प्रगति लायी जाये। इस दिशा में अभियान चलाकर सम्बन्धित वर्ग के शत-प्रतिशत स्कूली छात्र-छात्राओं को जाति प्रमाण पत्र प्रदाय किया जाये। उक्त निर्देश कलेक्टर श्री रितेश कुमार अग्रवाल ने कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा की बैठक के दौरान अधिकारियों को दिये। कलेक्टर श्री रितेश कुमार अग्रवाल ने बैठक में खरीफ फसल सीजन 2020 के तहत् निर्धारित लक्ष्य के एवज में क्षेत्राच्छादन सहित फसल की स्थिति के बारे में विस्तृत जानकारी ली और अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसानों और ग्रामीणों को मछलीपालन हेतु बीज, दाना-चारा, जाल ईत्यादि के लिए ऋण उपलब्ध कराया जाये। इसके साथ ही साग-सब्जी उत्पादन, मशरूम उत्पादन, केला-पपीता-मुनगा, आम-अमरूद जैसे फलोत्पादन करने के लिए प्रोत्साहित किया जाये और उक्त उत्पादक गतिविधियों के लिए किसान क्रेडिट कार्ड प्रदान किया जाये। कलेक्टर श्री अग्रवाल ने दलहन- तिलहन रकबा विस्तार के लिए किसानों को प्रोत्साहित करने कहा और वर्तमान में बोयी जाने वाली दलहन फसलों की बुआई हेतु जोर दिया। उन्होने राजस्व प्रकरणों के निराकरण में अद्यतन प्रगति लाने पर बल देते हुए सभी राजस्व प्रकरणों को ई-कोर्ट में दर्ज करने सहित नियत समयावधि में निराकृत किये जाने के निर्देश अधिकारियों को दिये। कलेक्टर श्री अग्रवाल ने जिले में हो रही अनवरत बारिश के मद्देनजर बाढ़ संभावित क्षेत्रों पर सतत् निगरानी रखे जाने कहा। वहीं बाढ़ से प्रभावित होने वाले पुल-पुलिया में बाढ़ का पानी होने पर पार नहीं करने सम्बन्धी चेतावनी बोर्ड लगाने, जरूरत के अनुरूप बेरीकेटिंग करने तथा मैदानी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाये जाने कहा। इसके साथ ही बाढ़ की स्थिति के बारे में सम्बन्धित क्षेत्रों के गांवों में मुनादी कराये जाने के निर्देश अधिकारियों को दिये। कलेक्टर श्री अग्रवाल ने जिले के हरेक ब्लाॅक अन्तर्गत प्रमुख बसाहटों में आधार पंजीयन शिविर आयोजित करने कहा। इस हेतु उन्होने प्रत्येक ब्लाॅक में आधार पंजीयन शिविर हेतु रोस्टर तैयार कर व्यापक प्रचार-प्रसार किये जाने के निर्देश अधिकारियों को दिये। कलेक्टर श्री अग्रवाल ने सेवानिवृत्त शासकीय सेवकों के लम्बित पेंशन प्रकरणों के शीघ्र निराकरण हेतु कोष-लेखा एवं पेंशन कार्यालय के आपत्तियों पर आवश्यक कार्यवाही कर शीघ्र प्रस्तुत करने कहा। बैठक के दौरान सुपोषण अभियान, गोधन न्याय योजना, हाट-बाजार क्लीनिक योजना, नरवा-गरवा, घुरवा एवं बाड़ी, वनाधिकार मान्यता पत्र प्रदाय ईत्यादि की विस्तृत समीक्षा की गयी।

Created On :   12 Aug 2020 7:55 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story