कार की टक्कर से बाइक सवार पिता-पुत्र की मौत

डिजिटल डेस्क,सतना। उचेहरा थाना अंतर्गत बिहटा के पास तेज रफ्तार कार की टक्कर लगने से बाइक सवार पिता-पुत्र की मौत हो गई, तो 8 साल का बालक घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि कोरवारा निवासी छोटेलाल कुशवाहा पुत्र पुसाई लाल 48 वर्ष, अपने बेटे आशीष कुशवाहा 32 वर्ष और पोते बलवेन्द्र कुशवाहा 8 वर्ष, के साथ बुधवार को बाइक पर सवार होकर कोल्हुआ में जीजा दादूभाई कुशवाहा के घर पर आयोजित भंडारे में शामिल होने जा रहे थे। दोपहर लगभग ढ़ाई बजे बिहटा के पास पहुंचते ही सामने से आई कार ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे तीनों लोग बुरी तरह घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से सभी को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल रवाना किया गया, मगर छोटेलाल की रास्ते में सांसें थम गईं तो आशीष और बलवेन्द्र को जिला चिकित्सालय भेज दिया गया। यहां पर उपचार के दौरान शाम करीब साढ़े 6 बजे आशीष ने भी दम तोड़ दिया। घटना की खबर लगते ही कोरवारा में कोहराम मच गया। बड़ी संख्या में परिजन और रिश्तेदार भी जिला चिकित्सालय पहुंच गए।
Created On :   23 Feb 2023 4:03 PM IST