आयुक्त कार्यालय के सामने भाजपा पार्षदों का धरना

BJP councilors protest in front of commissioners office
आयुक्त कार्यालय के सामने भाजपा पार्षदों का धरना
आयुक्त कार्यालय के सामने भाजपा पार्षदों का धरना

डिजिटल डेस्क, नागपुर। पानी दर में की गई 5% वृद्धि वापस लेने के लिए मनपा में सत्तापक्ष भाजपा पार्षदों ने  मनपा आयुक्त कार्यालय के सामने धरना दिया। विधायक प्रवीण दटके, सत्तापक्ष नेता संदीप जाधव, वरिष्ठ नगरसेवक दयाशंकर तिवारी ने कहा कि, 2012 में मनपा सभागृह में पानी कर में हर साल 5% की बढ़ोतरी करने का निर्णय लिया गया था। निर्णय के अनुसार कर में बढ़ोतरी की जाती है, लेकिन इस साल कोविड-19 के कारण अनेक लोगों के रोजगार गए हैं। व्यवसाय संकट में है। मनपा प्रशासन से पानी दर वृद्धि वापस लेने की मांग की गई। आंदोलन में 50 से 60 पार्षद शामिल हुए।

आंदोलन को लेकर पार्षदों में भ्रम 
पानी कर में की जाने वाली 5% कर वृद्धि वापस लेने के लिए आगामी 20 अगस्त को मनपा सभा में प्रस्ताव रखा जाएगा। सभागृह की मंजूरी के बाद राज्य सरकार इस प्रस्ताव को मंजूरी देगी तभी कर वृद्धि वापस होगी। प्रस्ताव आने के पहले ही आंदोलन करने से कुछ पार्षदों में संभ्रम की स्थिति दिखी।

Created On :   14 Aug 2020 9:06 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story