सत्तादल के विधायकों ने कटघरे में खड़ा किया अपनी सरकार को

BJP MLAs protest against his Shivraj singh government for farmers
सत्तादल के विधायकों ने कटघरे में खड़ा किया अपनी सरकार को
सत्तादल के विधायकों ने कटघरे में खड़ा किया अपनी सरकार को

डिजिटल डेस्क छतरपुर । सूखा एवं ओला वृष्टि से जूझ रहे जिले के किसानों का दर्द पार्टी एवं सत्ता की वादिशें तोडऩे जनप्रतिनिधियों को जुवान खोलने मजबूर कर दिया है। यही वजह है कि अभी तक सूखा राहत नहीं बट पाने एवं ओलावृष्टि के सर्वे को लेकर भाजपा के विधायकों ने जिला प्रशासन को घेरते हुए सरकारी तंत्र की लापरवाही पर सवाल उठाये हैं। महाराजपुर विधायक मानवेन्द्र सिंह ने जहां यह मुद्दा विधानसभा में उठाया है। वहीं चंदला के चर्चित विधायक आरडी प्रजापति ने कलेक्टर को पत्र लिखकर अपना आक्रोश जताया है। शायद चुनावी साल में जनता के पनपते आक्रोश ने इस जनप्रतिनिधियों को आगे आने मजबूर कर दिया है। वजह चाहे जो भी हो, लेकिन इससे यह तो स्पष्ट हो गया है कि प्रशासनिक अव्यवस्था सरकार पर भारी पड़ती दिख रही है। अभी तक सूखा राहत की मात्र 30 फीसदी राशि ही बंट पाई है। जबकि ओलावृष्टि का जो सर्वे राजस्व टीम ने किया है उससे भी विधायक संतुष्ट नहीं हैं।
आक्रोशित हैं किसान
महाराजपुर विधायक मानवेंद्र सिंह ने विधानसभा में शून्यकाल के दौरान सदन में सूखा राहत अभी तक न बंट पाने का मुद्दा उठाया है। उन्होंने कहा है कि सूखा की मार झेल रहे किसानों ने जो थोड़ी फसल बोई थी वह ओले की मार से तबाह हो गई। इससे किसान परिवार भूखों मर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि सूखा राहत की राशि अभी तक किसानों के खातों में नहीं पहुंची। उन्होंने इसके लिए जिला प्रशासन की लापरवाही को उठाते हुए कहा कि जिले के किसानों में आक्रोश व्याप्त है।
 25 गांवों का सर्वे नहीं हुआ
विधायक आरडी प्रजापति ने कलेक्टर को लिखे पत्र में कहा है कि सूखा राहत राशि वितरण के लिए गौरिहार तहसील के 152 गांवों के 29 हजार 213 किसानों को राशि वितरण होनी थी, अभी तक 7647 किसानों को इ पेमेंट से राशि भेजी गई। कलेक्टर के निर्देश पर पंचायत सचिवों को राहत राशि पाने वाले किसानों के नाम स्पष्ट होना था, लेकिन किसी भी पंचायत में ऐसा नहीं किया गया। वहीं इस क्षेत्र के 25 गांवों का आज भी सर्वे नहीं हुआ। इन गांवों में मुड़वारा, खेराकसार, मनुरिया, नाहरपुर, घाटमपुर, चितहरी, अभऊ, रानीबाग, रेवना, गहबरा, खड्डी, मिश्रनपुरवा, फतेपुर, गुमानपुर, नयाताल नांद, महोई कला,गोयरा, अजीतपुर, बसराही, शिवराजपुर, जोधपुर, रमकाला, गोहानी शामिल है।

 

Created On :   16 March 2018 2:40 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story