पश्चिम बंगाल में हुए हिंसा के विरोध में भाजपा ने किया प्रदर्शन

BJP protests against violence in West Bengal
पश्चिम बंगाल में हुए हिंसा के विरोध में भाजपा ने किया प्रदर्शन
पश्चिम बंगाल में हुए हिंसा के विरोध में भाजपा ने किया प्रदर्शन

डिजिटल डेस्क, बीड ।  पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने हिंसा का सहारा लिया है। हिंसा में ग्यारह कार्यकर्ता मारे गए । भारतीय जनता पार्टी  ने खूनी हिंसा के विरोध में राज्य भर में विरोध प्रदर्शन किया है। बीड में विपक्ष के नेता प्रवीण दरेकर की मौजूदगी व  जिला अध्यक्ष राजेंद्र मस्के के मार्गदर्शन में नगर रोड स्थित संघर्षयोध्या जनसंपर्क कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया गया।

बीड जिला भारतीय जनता पार्टी की ओर से बीड जिला आधिकारी को एक विरोध बयान जारी किया गया है । बयान में कहा गया है कि पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के परिणाम 2 मई को घोषित किए गए थे केवल 24 घंटे में, वहां बड़ी राजनीति शुरू हुई और सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कई भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमला कर  हत्या कर दी।  उनके घर ,भाजपा कार्यालय और  कार्यकर्ताओं की दुकान में आग लगा दी। दुकान को लूट लिया। महिलाओं पर अत्याचार किया और पिटाई की ।  भारतीय जनता पार्टी ने इन सभी घटनाओं का कड़ा विरोध करते हुए प्रदर्शन किया है।

Created On :   5 May 2021 9:44 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story