एकतरफा प्रेम में सहकर्मी को किया ब्लैकमेल

डिजिटल डेस्क, नागपुर। एक तरफा प्रेम प्रकरण में इंजीनियर ने सहकर्मी को ब्लैकमेल कया। हिंगना थाने में प्रकरण दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। मंगलवार को उसे जमानत पर छोड़ दिया गया।
शादी तोड़ने के लिए दबाव बनाया : पीड़ित 28 वर्षीय युवती आईटी कंपनी में इंजीनियर है। उसकी शादी तय हुई है। वह जिस कंपनी में थी उसी कंपनी में आरोपी अक्षय पराते (31), आनंद नगर निवासी भी इंजीनियर है। अक्षय, युवती से एकतरफा प्रेम करने लगा था। उसने पीड़िता के समक्ष शादी करने का प्रस्ताव रखा, लेकिन पीड़िता ने शादी करने से इनकार कर दिया और उससे बात करना भी बंद कर दिया। पीड़िता की शादी तय होने के बारे में पता चलने पर आरोपी अक्षय ने पीड़िता के होने वाले पति व उसके रिश्तेदारों को पत्र भेजा व मोबाइल पर मैसेज भेजकर शादी तोड़ने के लिए दबाव बनाया। इतना ही नहीं, फोटो को काट-पीट कर उसका अश्लील वीडियो बनाया और उसे बदनाम करने की धमकी दी। यह बात नवंबर 2020 से 13 फरवरी 2023 के बीच की है। सोमवार को अक्षय को िगरफ्तार िकया गया था।
Created On :   15 Feb 2023 1:49 PM IST