फ्रेंडशिप क्लब की आड़ में ब्लैकमेलिंग, वसूली का प्रयास करने वाले के खिलाफ मामला दर्ज

Blackmailing under the guise of Friendship Club, case registered against anyone who tries to recover
फ्रेंडशिप क्लब की आड़ में ब्लैकमेलिंग, वसूली का प्रयास करने वाले के खिलाफ मामला दर्ज
फ्रेंडशिप क्लब की आड़ में ब्लैकमेलिंग, वसूली का प्रयास करने वाले के खिलाफ मामला दर्ज

डिजिटल डेस्क, नागपुर। फ्रेंडशिप क्लब की आड़ में मैनेजर को ब्लैकमेल कर उससे वसूली करने का प्रयास किया गया। इसके लिए उसे परिवार की फोटो भेजकर धमकाया गया। रविवार को सोनेगंाव थाने में आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया।

नहीं किया आवेदन : पीड़ित वर्धा रोड स्थित पावनभूमि निवासी संदीप (52) बुटीबोरी स्थित निजी कंपनी में मैनेजर है। उसने फ्रेंडशिप क्लब ज्वाइन करने के लिए आवेदन कया था। लेकिन संदीप का कहना है कि, उसने कोई आवेदन नहीं िकया था। बावजूद  रविवार को शाम 4 बजे उसे िकसी अपरिचित व्यक्ति का फोन आया और संदीप से फ्रेंडशिप क्लब ज्वाइन करने के बारे में पूछताछ की। संदीप ने मना करने पर उनमें बहस भी हुई। पश्चात संदीप के मोबाइल पर उसके परिवार की फोटो भेजी गई। इस फोटो को अश्लील रूप दिया गया था। 

 

Created On :   22 Jun 2021 4:29 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story