विकासखण्ड स्तरीय आयुष स्वास्थ्य शिविर ०५ फरवरी को 

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
पन्ना विकासखण्ड स्तरीय आयुष स्वास्थ्य शिविर ०५ फरवरी को 

 डिजिटल डेस्क पन्ना। आयुष मिशन योजना अंतर्गत स्वास्थ्य सेवा गतिविधियों के अंतर्गत संतरविदास जंयती पर संचालनायलय आयुष विभाग मध्यप्रदेश भोपाल के आदेशनुसार एवं कलेक्टर पन्ना के मार्गदर्शन मेंं जिले के समस्त विकासखण्ड स्तर पर आयुष मेंला का आयोजन किया जा रहा है। जिला आयुष अधिकारी डॉ.आर.के.वर्मा ने बतलाया कि आयोजित किए जा रहे आयुष मेलों का उद्देश्य विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रम एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता आयुष पद्धति का प्रचार-प्रसार विभिन्न प्रकार के संचारी, असंचारी बीमारियों के रोकथाम हेतु जागरूकता, बीमारी के प्रारंम्भिक स्तर पर स्क्रीनिंग जांच, आयुष किर्यार एप का प्रचार-प्रसार करना है। श्री वर्मा ने बतलाया कि समस्त ब्लॉकों में आयुष मेंले की व्यवस्था हेतु शिविर प्रभारी नियुक्त किए गए। जिनमें पन्ना ब्लॉक में डॉ. प्रदीप खरे, अजयगढ ब्लॉक में डॉ. ओम प्रकाश सिंगरौल, शाहनगर ब्लाक में डॉ.शैलेन्द्र सिंह परमार, पवई ब्लाक में डॉ.प्रकाश नायक एवं गुनौर ब्लॉक में देवकुमार गुप्ता प्रभारी नियुक्त किए गए हैं। शिविर प्रात: ११ बजे शाम ०४ बजे तक होगा। श्री वर्मा ने बतलाया कि शिविर में चिकित्सीय परार्मश के साथ ही योगाभ्यास एवं उससे लाभ बतलाए जायेगें। उन्होनें विकासखण्ड स्तरीय आयोजित होने वाले आयुष मेलों में आमजन से लाभ लिए जाने का आग्रह किया है। 

Created On :   2 Feb 2023 11:57 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story