बूस्टर डोज : 18 प्लस आयु वर्ग को कोरोना का नि:शुल्क टीका आज से

Booster dose: Free corona vaccine for 18 plus age group from today
बूस्टर डोज : 18 प्लस आयु वर्ग को कोरोना का नि:शुल्क टीका आज से
महामारी से निपटने की तैयारी बूस्टर डोज : 18 प्लस आयु वर्ग को कोरोना का नि:शुल्क टीका आज से

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कोरोना का बढ़ता प्रसार रोकने के लिए 18 वर्ष से आगे के आयु वर्ग को कोरोना का नि:शुल्क बूस्टर डोज देने की 15 जुलाई से शुरुआत होगी। आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष निमित्त केंद्र सरकार ने 75 दिन नि:शुल्क बूस्टर डोज देने का निर्णय लिया है। मनपा आयुक्त राधाकृष्णन बी. ने बताया कि सभी सरकारी केंद्रों पर कोविशील्ड वैक्सीन सोमवार से शनिवार को दी जाएगी। कोवैक्सीन 8 केंद्रों पर सोमवार से शुक्रवार उपलब्ध रहेगी। शासकीय मेडिकल कॉलेज तथा अस्पताल और डॉ. बाबासाहब आंबेडकर अस्पताल तथा अनुसंधान केंद्र में सोमवार से शनिवार वैक्सीनेशन सुविधा रहेगी। कोर्बेवैक्स वैक्सीन 12 से 14 आयु वर्ग को सिर्फ शनिवार को दी जाएगी।

30 सितंबर तक मुहिम
नि:शुल्क बूस्टर डोज विशेष मुहिम 15 जुलाई से 30 सितंबर तक 75 दिन चलेगी। 10 से 59 आयु वर्ग को इसका लाभ मिलेगा। 60 प्लस के लिए पहले से नि:शुल्क वैक्सीन उपलब्ध है। 

कोविशील्ड वैक्सीनेशन सेंटर : कामगार नगर यूपीएचसी सुभाष नगर, यूपीएचसी जयताला, यूपीएचसी खामला, यूपीएचसी फुटाला, रोग निदान केंद्र सदर, यूपीएचसी सुदाम नगर पांढराबोड़ी हिलटॉप, यूपीएचसी केटी नगर, यूपीएचसी हजारी पहाड़, डिक दवाखाना वीआईपी रोड धरमपेठ, इंदिरा गांधी अस्पताल गांधी नगर, मानेवाड़ा यूपीएचसी शाहू नगर, यूपीएचसी नरसाला, यूपीएचसी हुड़केश्वर, यूपीएचसी बाबूलखेड़ा, आइसोलेशन अस्पताल इमामवाड़ा, एम्स अस्पताल मिहान, यीपीएचसी बीड़ीपेठ, यूपीएचसी बड़ा ताजबाग, नंदनवन यूपीएचसी दर्शन कॉलोनी, दिघोरी यूपीएचसी जीजामाता नगर, रोग निदान केंद्र महल, भालदारपुरा यूपीएचसी बजेरिया, यूपीएचसी मोमिनपुरा, यूपीएचसी मेहंदीबाग, कुंदनलाल गुप्ता यूपीएचसी, जागनाथ बुधवारी यूपीएचसी गोलीबार चौक, यूपीएचस शांति नगर, यूपीएचसी सतरंजीपुरा, डिप्टी सिग्नल यूपीएचसी संजय नगर, यूपीएचसी पारडी, भरतवाड़ा यूपीएचसी विजय नगर, यूपीएचसी हिवरी नगर, पांचपावली यूपीएचसी लष्करीबाग, यूपीएचसी कपिल नगर, यूपीएचसी शेंडे नगर, यूपीएचसी बंदे नवाज नगर, यूपीएचसी गरीब नवाज नगर, गोेरेवाड़ा यूपीएचसी गोरेवाड़ा बस्ती, यूपीएचसी झिंगाबाई टाकली जूनी बस्ती, इंदोरा यूपीएचसी बेझनबाग, यूपीएचसी नारा शामिल हैं। 

कोवैक्सीन सेंटर
यूपीएचसी केटी नगर, डिक दवाखाना वीआईपी रोड धरमपेठ, इंदिरा गांधी अस्पताल गांधी नगर, मेडिकल कॉलेज तथा अस्पताल (सोमवार से शनिवार), आइसोलेशन अस्पताल इमामवाड़ा, एम्स अस्पताल मिहान, रोग निदान केंद्र महल, आंबेडकर अस्पताल कामठी रोड में (सोमवार से शनिवार) तक टीकाकरण होगा।

कोवैक्सीन सेंटर
यूपीएचसी केटी नगर, डिक दवाखाना वीआईपी रोड धरमपेठ, इंदिरा गांधी अस्पताल गांधी नगर, मेडिकल कॉलेज तथा अस्पताल (सोमवार से शनिवार), आइसोलेशन अस्पताल इमामवाड़ा, एम्स अस्पताल मिहान, रोग निदान केंद्र महल, आंबेडकर अस्पताल कामठी रोड में (सोमवार से शनिवार) तक टीकाकरण होगा।

 


 

Created On :   15 July 2022 7:53 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story