- Dainik Bhaskar Hindi
- State
- Booster dose: Free corona vaccine for 18 plus age group from today
महामारी से निपटने की तैयारी: बूस्टर डोज : 18 प्लस आयु वर्ग को कोरोना का नि:शुल्क टीका आज से

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कोरोना का बढ़ता प्रसार रोकने के लिए 18 वर्ष से आगे के आयु वर्ग को कोरोना का नि:शुल्क बूस्टर डोज देने की 15 जुलाई से शुरुआत होगी। आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष निमित्त केंद्र सरकार ने 75 दिन नि:शुल्क बूस्टर डोज देने का निर्णय लिया है। मनपा आयुक्त राधाकृष्णन बी. ने बताया कि सभी सरकारी केंद्रों पर कोविशील्ड वैक्सीन सोमवार से शनिवार को दी जाएगी। कोवैक्सीन 8 केंद्रों पर सोमवार से शुक्रवार उपलब्ध रहेगी। शासकीय मेडिकल कॉलेज तथा अस्पताल और डॉ. बाबासाहब आंबेडकर अस्पताल तथा अनुसंधान केंद्र में सोमवार से शनिवार वैक्सीनेशन सुविधा रहेगी। कोर्बेवैक्स वैक्सीन 12 से 14 आयु वर्ग को सिर्फ शनिवार को दी जाएगी।
30 सितंबर तक मुहिम
नि:शुल्क बूस्टर डोज विशेष मुहिम 15 जुलाई से 30 सितंबर तक 75 दिन चलेगी। 10 से 59 आयु वर्ग को इसका लाभ मिलेगा। 60 प्लस के लिए पहले से नि:शुल्क वैक्सीन उपलब्ध है।
कोविशील्ड वैक्सीनेशन सेंटर : कामगार नगर यूपीएचसी सुभाष नगर, यूपीएचसी जयताला, यूपीएचसी खामला, यूपीएचसी फुटाला, रोग निदान केंद्र सदर, यूपीएचसी सुदाम नगर पांढराबोड़ी हिलटॉप, यूपीएचसी केटी नगर, यूपीएचसी हजारी पहाड़, डिक दवाखाना वीआईपी रोड धरमपेठ, इंदिरा गांधी अस्पताल गांधी नगर, मानेवाड़ा यूपीएचसी शाहू नगर, यूपीएचसी नरसाला, यूपीएचसी हुड़केश्वर, यूपीएचसी बाबूलखेड़ा, आइसोलेशन अस्पताल इमामवाड़ा, एम्स अस्पताल मिहान, यीपीएचसी बीड़ीपेठ, यूपीएचसी बड़ा ताजबाग, नंदनवन यूपीएचसी दर्शन कॉलोनी, दिघोरी यूपीएचसी जीजामाता नगर, रोग निदान केंद्र महल, भालदारपुरा यूपीएचसी बजेरिया, यूपीएचसी मोमिनपुरा, यूपीएचसी मेहंदीबाग, कुंदनलाल गुप्ता यूपीएचसी, जागनाथ बुधवारी यूपीएचसी गोलीबार चौक, यूपीएचस शांति नगर, यूपीएचसी सतरंजीपुरा, डिप्टी सिग्नल यूपीएचसी संजय नगर, यूपीएचसी पारडी, भरतवाड़ा यूपीएचसी विजय नगर, यूपीएचसी हिवरी नगर, पांचपावली यूपीएचसी लष्करीबाग, यूपीएचसी कपिल नगर, यूपीएचसी शेंडे नगर, यूपीएचसी बंदे नवाज नगर, यूपीएचसी गरीब नवाज नगर, गोेरेवाड़ा यूपीएचसी गोरेवाड़ा बस्ती, यूपीएचसी झिंगाबाई टाकली जूनी बस्ती, इंदोरा यूपीएचसी बेझनबाग, यूपीएचसी नारा शामिल हैं।
कोवैक्सीन सेंटर
यूपीएचसी केटी नगर, डिक दवाखाना वीआईपी रोड धरमपेठ, इंदिरा गांधी अस्पताल गांधी नगर, मेडिकल कॉलेज तथा अस्पताल (सोमवार से शनिवार), आइसोलेशन अस्पताल इमामवाड़ा, एम्स अस्पताल मिहान, रोग निदान केंद्र महल, आंबेडकर अस्पताल कामठी रोड में (सोमवार से शनिवार) तक टीकाकरण होगा।
कोवैक्सीन सेंटर
यूपीएचसी केटी नगर, डिक दवाखाना वीआईपी रोड धरमपेठ, इंदिरा गांधी अस्पताल गांधी नगर, मेडिकल कॉलेज तथा अस्पताल (सोमवार से शनिवार), आइसोलेशन अस्पताल इमामवाड़ा, एम्स अस्पताल मिहान, रोग निदान केंद्र महल, आंबेडकर अस्पताल कामठी रोड में (सोमवार से शनिवार) तक टीकाकरण होगा।
आईसेक्ट ग्रुप भोपाल: आईसेक्ट द्वारा ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट विषय पर विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के एचआर एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एम्पलॉइज के लिए ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड किंगडम के कॉर्पोरेट इंटरनेशनल ट्रेनर जुबेर अली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभवों, डेमोंस्ट्रेशन, वीडियो, स्लाइड शो के माध्यम से नई स्किल्स को प्राप्त करने और अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए यह कितना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सफलता के लिए नौ सक्सेस मंत्र भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर कंसल्टेंट डी.सी मसूरकर और अल नूर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसी कारण अपने एम्पलॉइज की अपस्किलिंग के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण सेशन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में ग्लोबल पर्सनेल डेवलपमेंट पर यह ट्रेनिंग सेशन भी एक कदम है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।
खबरें और भी हैं...
कार्रवाई: बैंक लोन फर्जीवाड़ा मामले में सीबीआई का नागपुर में छापा
नागपुर: स्मार्ट सिटी को 2 राष्ट्रीय पुरस्कार
बाढ़ की स्थिति का जायजा: मुख्यमंत्री शिंदे और उपमुख्यमंत्री फडणवीस नागपुर से गड़चिरोली रवाना
डेवलपमेंट: मध्य भारत के लिए अहम होंगे दिल्ली-नागपुर और हैदराबाद-नागपुर इंडस्ट्रियल कॉरिडोर
नितीन गडकरी ने कहा: नागपुर डबल-डेकर फ्लाईओवर का पूरे देश में हो रहा अनुकरण