रिश्वत प्रकरण : अदालत ने शेखर भोयर को जेल भेजा
डिजिटल डेस्क, नागपुर। आरटीओ अधिकारी से 25 लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार आरोपी दिलीप खोड़े के साथी शेखर भोयर को न्यायालयीन हिरासत में जेल भेज दिया गया। पुलिस रिमांड खत्म होने पर शेखर को सोमवार को अदालत में पेश किया गया। अदालत ने उसे न्यायालयीन हिरासत में जेल भेज दिया गया । इससे पूर्व अदालत आरोपी दिलीप खोड़े को भी जेल भेज चुकी है।
पूछताछ में उगले कई राजे
एसीबी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रिमांड के दौरान आरोपी दिलीप व शेखर ने पूछताछ में कई राज उगले। अब एसीबी दोनों से मिली जानकारी के आधार पर जांच में जुटी है। इंदौर से पकड़कर लाए आरोपी शेखर भोयर को एसीबी ने सोमवार को अदालत में पेश किया। मूलत: अमरावती का रहने वाला शेखर भोयर राजनीति के क्षेत्र में अच्छी खासी पैठ रखता है। कांग्रेस के कई बड़े नेताओं से उसकी नजदिकियां रही हैं। इन संबंधों का फायदा उठाकर शेखर ने कई लोगों को झांसा दिया है। शेखर अमरावती से शिक्षक मतदाता संघ का कांग्रेस प्रत्याशी के रुप में चुनाव भी लड़ चुका है। मामले से जुड़े कई लोगों से पूछताछ की संभावना जताई जा रही है।
Created On :   12 April 2023 12:38 PM IST