सरकारी कार्यालयों में लौटी रौनक, नागरिकों को राहत 

Bright returned to government offices, relief to citizens
सरकारी कार्यालयों में लौटी रौनक, नागरिकों को राहत 
अधिकारियों की बैठक सरकारी कार्यालयों में लौटी रौनक, नागरिकों को राहत 

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। पिछले 7 दिनों से लगातार राज्य सरकारी-अर्धसरकारी द्वारा एनपीएस योजना रद्द कर पुरानी पेंशन योजना सरकारी कर्मचारियों को लागू करने की मांग को लेकर हड़ताल शुरू थी। हड़ताल के सातवें दिन कर्मचारियों के मसले पर मंत्रालय में मुख्यमंत्री द्वारा बैठक बुलाई गई, जिसमें कर्मचारियों की मांगे मंजूर होने की बात कहने पर सोमवार की शाम से चंद्रपुर जिले में जारी राज्य सरकारी कर्मचारियों की हड़ताल स्थगित होने के बाद मंगलवार को सभी कर्मचारी अपने कार्यालय में काम पर पहुंचने से आम नागरिकों को राहत मिली। इस दौरान कई विभाग के अधिकारियों ने कर्मचारियों की बैठकें लेकर अटके कार्य संबंधित दिशा-निर्देश भी दिए। निरंतर सात दिनों से सरकारी कार्यालय में कर्मचारी नहीं होने से कई लोगांे को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। इसमें ज्यादातर परेशानी ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों को सहनी पड़ी। कई लोग हड़ताल के दौरान जिलाधिकारी कार्यालय, जिला परिषद में अपने कामकाज के सिलसिले में आए थे। लेकिन उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ा था। लेकिन मंगलवार को सभी कर्मचारी कार्यालयों में पहुंचने पर बड़े पैमाने पर जिलाधिकारी, जिला परिषद, तहसील कार्यालय में लोग काम को लेकर पहुंचे थे। ऐसे में जिला परिषद के प्राथमिक शिक्षा विभाग के शिक्षाधिकारी लोखंडे ने कर्मचारियों की बैठक लेकर दिशा-निर्देश दिए। 
 

Created On :   22 March 2023 3:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story