महाराष्ट्र में बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट को मिली रफ्तार
सुजीत गुप्ता, मुंबई । देश की पहली बुलेट ट्रेन परियोजना के काम को अब महाराष्ट्र में रफ्तार मिलने लगी है। प्रोजेक्ट के तहत बनाई जाने वाली 21 किमी लंबी सुरंग का ठेका हाई स्पीड रेल कारपोरेशन लि. (एनएचआरएससीएल) ने एफकॉन्स इन्फ्रास्ट्रक्चर को दिया है। लगभग 6,397 करोड़ रुपए की लागत से यह सुरंग बनेगी जिसका 7 किमी हिस्सा समुद्र के अंदर से गुजरेगा। बाकी 14 किमी सुरंग भूमिगत (अंडरग्राउंड) होगी। टनल बनाने के लिए एफकॉन्स ने सबसे कम बोली लगाई थी। एनएचआरएससीएल ने मुंबई-अहमदाबाद हाई स्पीड रेल कॉरिडोर (एमएएचएसआर) सी-2 पैकेज के लिए टेंडर मंगाया था। तकनीकी रूप से योग्य बोलियां गुरुवार को खोली गईं।
सिंगल ट्यूब टनल से निकलेगा डबल ट्रैक
सुरंग बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) और ठाणे के शिलफाटा में भूमिगत स्टेशनों के बीच होगी।
ठाणे क्रीक (इंटरडाइडल जोन) में 7 किमी लंबी अंडरसी सुरंग देश में अपनी तरह की पहली होगी।
21 किमी सिंगल ट्यूब टनल से दो ट्रैक (अप और डाउन) निकलेंगे। टनल बनाने के लिए 13.1 मीटर डायमीटर की कटर हेड टीबीएम इस्तेमाल की जाएगी।
लगेंगी तीन टीबीएम
मेट्रो प्रणाली में उपयोग की जाने वाली शहरी सुरंगों के लिए 5-6 मीटर व्यास वाले कटर हेड का उपयोग किया जाता है। सुरंग के लगभग 16 किमी हिस्से को बनाने के लिए तीन टीबीएम इस्तेमाल होंगी। बाकी 5 किमी सुरंग न्यू ऑस्ट्रियन टनलिंग तकनीक से बनेगी। यह सुरंग जमीनी स्तर से लगभग 25 से 65 मीटर गहरी होगी। सबसे ज्यादा गहराई शिलफाटा के पास पारसिक पहाड़ी से 114 मीटर नीचे होगा।
2026 में पहली बुलेट ट्रेन चलाने का लक्ष्य
एनएचआरसीएल ने अगस्त, 2026 तक पहली बुलेट ट्रेन चलाने का लक्ष्य रखा है। लिहाजा इस परियोजना पर काफी तेजी से काम चल रहा है। पहली बुलेट ट्रेन गुजरात के अहमदाबाद से मुंबई के बीच चलाई जानी है। फरवरी तक परियोजना का 26.33 प्रतिशत काम हो पाया है। महाराष्ट्र में 13.72 प्रतिशत तो गुजरात में 52 प्रतिशत से अधिक सिविल कार्य हो चुका है। बुलेट ट्रेन की नींव अगस्त, 2021 में रखी गई थी।
दो घंटे में दूरी होगी पूरी
320 किमी प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ेगी बुलेट ट्रेन
अहमदाबाद और मुंबई के बीच चलने वाली बुलेट ट्रेन 320 किमी प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ेगी। यह बुलेट ट्रेन ई-5 सीरीज ट्रेन हिताची और कावासाकी हैवी इंडस्ट्रीज निर्मित जापानी शिंकानसेन हाई-स्पीड ट्रेन का ही एक प्रकार है। बुलेट ट्रेन अहमदाबाद से मुंबई के बीच की 508 किमी दूरी करीब 2 घंटे में तय करेगी।
12 स्टेशनों पर ठहराव
साबरमती, अहमदाबाद, आणंद/नाडियाद, वडोदरा, भरूच, सूरत, बिलिमोरा, वापी, बोईसर, विरार, ठाणे, बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (मुंबई) स्टेशनों पर बुलेट ट्रेन रुकेगी।
एनएचएसआरसीएल के एक अधिकारी ने दैनिक भास्कर को बताया कि एफकॉन्स इन्फ्रास्ट्रक्चर ने सबसे कम बोली लगाई थी। कागजी प्रक्रिया पूरी करने में महीने भर लगेंगे। इसके बाद एफकॉन्स सुरंग बनाने का काम शुरू करेगी।
Created On :   8 April 2023 2:16 PM IST