पौधे चोरी प्रकरण में व्यापारी और नौकर गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, नागपुर। सी-20 परिषद के स्वागत के लिए लगाए गए पौधे चोरी करना व्यापारी और उसके नौकर को उस वक्त महंगा पड़ा, जब शुक्रवार को पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा। घटित प्रकरण का वीडियो वायरल होने के बाद कार्रवाई प्रताप नगर पुलिस ने की है। आरोपियों में व्यापारी जय मेघराज बजाज (26) नरेंद्र नगर और उसका नौकर जतीन माधव नेवारे (22) पठान ले-आउट निवासी है। घटित प्रकरण से सी-20 परिषद के स्वागत के लिए प्रशासन के ओर से वर्धा रोड पर छत्रपति चौक से होटल रेडिसन ब्ल्यू तक बुधवार को पौधे लगाए थे, जो आरोपियों ने पौधे लगाने के कुछ घंटे बाद ही कार (एमएच 01 बीबी 8296) में डालकर चोरी कर ले गए थे। गुरुवार को घटित प्रकरण का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसके बाद पुलिस सक्रिय हो गई। बरामद कार नंबर से पुलिस आरोपियों तक पहुंची। पूछताछ के दौरान घटना में जय ने अपने ग्राहक की कार का इस्तमाल िकया था। इस बीच आरोपियों से तीनों पौधे जब्त कर उन्हें िगरफ्तार िकया। शुक्रवार को अदालत में पेश कर उन्हें जेल भेज दिया गया है।
Created On :   18 March 2023 12:52 PM IST












