मिर्ची के खेत से पिंजराबंद बाघिन को छोड़ा जंगल में

Caged tigress released from chilli field into the forest
मिर्ची के खेत से पिंजराबंद बाघिन को छोड़ा जंगल में
भंडारा मिर्ची के खेत से पिंजराबंद बाघिन को छोड़ा जंगल में

डिजिटल डेस्क, तुमसर/मोहाड़ी (भंडारा) । मिर्ची के खेत से पकड़े गई बाघिन को वन विभाग ने गुरुवार की रात लगभग 1.52 बजे उसके अधिवास क्षेत्र जंगल में छोड़ दिया। उल्लेखनीय है कि बाघिन मोहाड़ी तहसील के मांडेसर, कान्हालगांव खेत में बुधवार की 18 जनवरी को दिन में भ्रमण करते हुए देखी गई थी। भंडारा वन विभाग, गोंदिया प्रादेशिक वन विभाग एवं नवेगांव नागझिरा व्याघ्र प्रकल्प की टीम तथा पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर बाघिन को पांच घंटे परिश्रम कर पकड़ा था। 

  मोहाड़ी तहसील के मांडेसर के खेत परिसर में बाघिन दो दिनों से मुक्त संचार कर रही थी। बाघिन गांव में प्रवेश कर चुकी थी। ऐसे में उसको 20 किमी दूर जंगल में छोड़ने के लिए कैद करना जरूरी था। ऐसे में वन विभाग के वनसंरक्षक राहुल गवई, तुमसर के सहायक वनसंरक्षक साकेत शेंडे, भंडारा के सहायक वनसंरक्षक यशवंत नागुलवार, साकोली के सहायक वनसंरक्षक रोशन राठोड, प्लाइंग स्क्वाड रेंज के संजय मेंढे, नाकाडोंगरी के वन परिक्षेत्र अधिकारी मनोज मोहिते, तुमसर के वन परिक्षेत्र अधिकारी छबिलाल रहांगडाले उपस्थित थे। इस समय राहुल गवई ने नागपुर के प्रधान मुख्य वनसंरक्षक  को बाघिन को ट्रैकूलाइज करने की अनुमति मांगी। लगभग पांच घंटे के परिश्रम के बाद बाघिन को बुधवार 18 जनवरी की दोपहर को पकड़ा गया। जिसके बाद उसे पिंजरे में कैद कर चिचोली डिपो ले जाया गया। वहां पर पशुवैद्यकीय अधिकारी अनिकेत चिचामे ने बाघिन की जांच की। जिसके बाद गुरुवार रात्र लगभग 1.52 बजे बाघिन को उसके अधिवास क्षेत्र के जंगल में छोड़ दिया गया। इस समय मानद वन्यजीव रक्षक नदीम खान, पर्यावरण संरक्षण बहुउद्देशीय संस्था के अजहर हुसेन, मंगेश मस्के, वाइल्ड वॉच फाउंडेशन के स्वप्निल यादव समेत वन विभाग की टीम उपस्थित थी। 
 

Created On :   21 Jan 2023 6:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story