भाई की जमानत करवाने आया और पहुंच गया जेल

डिजिटल डेस्क, अमरावती । एक नाबालिग को परप्रांत में उसकी बिक्री करते हुए जबरन बाल विवाह करने का मामला सामने आया था। इस मामले में हाल ही में अपराध शाखा पुलिस ने मध्यप्रदेश और राजस्थान से चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लाया था। जहां अपने बड़े भाई की जमानत करने चोरी छिपे अमरावती पहंुचे
पांचवे आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। राहुल पुरूषोत्तमराव वैष्णव (20, राजस्थान) यह गिरफ्तार किया गया आरोपी बताया गया है।
जानकारी के मुताबिक जनवरी माह में अमरावती के गाडगेनगर थाना क्षेत्र से एक नाबालिग का अपहरण कर उसे एक लाख 30 हजार रुपए में राजस्थान बेचकर उसका जबरन विवाह करवाया गया था। लेकिन जब गाडगेनगर थाने में लापता होने की शिकायत दर्ज हुई तो जांच में मानव तस्करी का मामला सामने आते ही पुलिस ने गंभीरता से मामले की जांच शुरु की।
Created On :   23 March 2023 4:02 PM IST