मनपा आयुक्त पर मीम्स बनाने वाले 2 पर मामला दर्ज

Case filed against 2 for making memes on municipal commissioner
मनपा आयुक्त पर मीम्स बनाने वाले 2 पर मामला दर्ज
मनपा की शिकायत मनपा आयुक्त पर मीम्स बनाने वाले 2 पर मामला दर्ज

डिजिटल डेस्क, नागपुर। प्रशासक व महानगरपालिका के आयुक्त राधाकृष्णन बी. पर मीम्स तैयार कर सोशल मीडिया पर प्रसारित करने वाले दो युवकों पर सदर थाने में असंज्ञेय अपराध के तहत कार्रवाई की गई। जिन पर यह कार्रवाई की गई, उनमें विनय पांडे अौर आयुष नेवटिया शामिल हैं। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, तेलंगखेड़ी गार्डन में महानगर पालिका की ओर से पौधों की कुंडियां लगाई गई थीं। वह कुंडियां सी-20 की बैठक के समाप्त होने पर हटा ली गई थीं। उस पर महानगरपालिका के आयुक्त राधाकृष्णन बी. की फोटो के साथ विनय पांडे ने ‘ये तो प्रैंक हो गया’ लिखकर सोशल मीडिया पर प्रसारित कर दिया। उसी तरह आयुष नेवटीया ने पहले वॉकर स्ट्रीट पर ‘चिड़ीमार जोड़ी’ नामक बनाए गए दो युवकों के पुतले को लेकर प्रैंक किया। विवादित संदेश लिखकर उसे सोशल मीडिया पर प्रसारित किया गया। सदर थाने के पुलिस निरीक्षक गोकुल सूर्यवंशी के अनुसार मनपा के जनसंपर्क कार्यालय की शिकायत पर सदर थाने में धारा 500, 501 के तहत कार्रवाई की गई है। इस संबंध में आगे की कार्रवाई जारी है।

दूसरी बार शिकायत
उक्त दोनों युवकों ने सोशल मीडिया पर मनपा आयुक्त पर तंज कसा और उनकी एक फोटो भी एडिट करके डाली थी, इस संबंध में सदर पुलिस ने एनसी (असंज्ञेय अपराध) के तहत कार्रवाई की है। यह दूसरी बार शिकायत की गई है। इसके पहले लॉकडाउन के दौरान फेसबुक एडमिन के खिलाफ कार्रवाई की गई थी।
 

Created On :   24 March 2023 2:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story